यूपी में निकली इस विभाग में 3259 पदों पर नौकरी, जानिए आवेदन की तिथि….

लखनऊ।(विसं) कर्मचारी चयन आयोग ने कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल की परीक्षा के लिए मंगलवार को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग ने 3259 पदों पर भर्तियां निकाली है। अभ्यर्थी आगामी पांच अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।जारी सूचना के अनुसार, लोवर डिवीजन क्लर्क, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, डाक सहायक या शांर्टिंग सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए वैकेंसी है। वैकेंसी से जुड़ी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sss.nic.in पर उपलब्ध है।
ये अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
इन भर्तियों के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उम्र की सीमा 18 से 27 वर्ष निधार्रित की गई है। वहीं, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलेगा। आज से आवेदन प्रकिया शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, ऑनलइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 07 अप्रैल है। आरक्षित वर्ग और महिलाओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड के माध्यम से परिक्षा का आयोजन किया जाएगा। दो चरणों में चयन प्रकिया पूरी होगी। टीयर-1 परीक्षा 01 से 26 जून तक आयोजित होगी। वहीं, टीयर-2 परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें