जूही चावला सास के जन्मदिन पर लगाए किया ऐसा शानदार काम, फैंस बोले-बेहतरीन

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री में शुमार जूही चावला किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अस्सी और नब्बे के दशक में अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों को जीतने वाली जूही चावला की मुस्कराहट पर आज भी पूरी दुनिया फिदा है। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री ने अपनी सास सुनैना के जन्मदिन पर कुछ ऐसा काम किया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। जूही ने हाल में अपनी सास की जन्मदिन पर 1000 पौधे लगाए हैं, जिसकी काफी सराहना हो रही है।

जूही चावला ने ट्विटर पर अपनी सास सुनैना के जन्मदिन पर उनकी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को शेयर किया। जूही चावला ने ट्वीट किया-‘मैंने अपनी सास सुनैना की जन्मदिन पर 1000 पौधे लगाए. भगवान का आशीर्वाद हमेशा मुझ पर है. जब भी मुझे लगा कि मेरी दुनिया खत्म होने वाली है, तो मेरी सास ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया. जब भी मैं कहीं खो जाती थी, तो वह हमेशा मेरे पास होती थीं …।’
https://www.instagram.com/p/B3boVhVpnxY/?utm_source=ig_embed

 

जूही के एक प्रशंसक ने लिखा-‘वास्तव में आप जिस तरह का काम कर रही हैं, कई लोगों के लिए एक प्रेरणादायक है।’ किसी ने लिखा-‘बहुत सुंदर! दयालु! समाज मजबूत महिलाओं के साथ काम कर सकता है जो अन्य मजबूत महिलाओं का समर्थन करती हैं!’ एक यूजर ने ट्वीट किया-‘ ऐसी शानदार पहल करने के लिए आपको बधाई।’ एक अन्य यूजर ने लिखा-‘बड़ों की उपस्थिति का जश्न मनाने के बेहतरीन तरीकों में से एक। आप ने अपनी भावनाओं को साझा किया, आपकी इस काम ने दिल को छू लिया।’ एक प्रशंसक ने ट्विटर पर लिखा-‘बेहतरीन व सराहनीय कार्य ..।’ वहीं एक अन्य प्रशंसक ने ट्वीट किया- ‘सुंदर पहल, प्रियजनों को याद करने का एक बढ़िया तरीका !!’

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1995 में अभिनेत्री जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी। जूही की फैमली लाइमलाइट से दूर रहती हैं। जूही के दो बच्चे जाह्नवी (2001) और बेटा अर्जुन मेहता (2003) है। 3 नवंबर 1967 को जन्मीं जूही चावला ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में आई फिल्म ‘सल्तनत’ से की थी, लेकिन उन्हें 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से बॉलीवुड में पहचान मिली थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें