भारत से कांपा ड्रैगन, बॉर्डर पर तैनात किये S-400 मिसाइल सिस्टम !

चीन भारत से अन्दर तक काँप चूका है, गलवान में उसकी सेना का भारतीय सेना ने जो हाल किया, और उसके बाद भारत के प्रधानमंत्री ने जो बयान जारी किया और भारत ने सेना की मूवमेंट को शुरू कर दिया, उसके बाद रक्षामंत्री रूस गए अब इन घटनाओं के बाद चीन अन्दर तक काँप गया है और बेचैनी में चीन मिसाइल सिस्टम को तैनात कर रहा है, जानकारी सामने आई है की चीन ने रूस से मिले S-400 मिसाइल सिस्टम को लद्दाख और सिक्किम बॉर्डर पर तैनात किया है.

ये मिसाइल सिस्टम अटैक के लिए नहीं होता, ये मिसाइल सिस्टम डिफेंस के लिए होता है, ये मूल रूप से रुसी मिसाइल सिस्टम है, जिसे चीन ने रूस से काफी पहले ख़रीदा था, भारत भी इसी सिस्टम की डील रूस से कर चूका है हालाँकि अभी तक भारत को इस सिस्टम की डिलीवरी नहीं मिली हैये मिसाइल सिस्टम डिफेन्स के लिए बना है, ये दुसरे देशों से आ रहे मिसाइल और फाइटर जेट्स से बचाव के लिए तैनात किया जाता है और चीन ने इसे भारतीय सीमा पर तैनात किया है भारत के पूर्व मेजर जनरल GD बक्शी ने बताया है की चीन ने इस सिस्टम को बॉर्डर पर तैनात किया है और ये काम चीन ने इसलिए किया है क्यूंकि चीन भारत से काँप रहा है उसे भारत से बड़े हमले का डर है, चीन को लग रहा है की भारत या तो मिसाइल दाग सकता है या भारत के फाइटर जेट्स चीन के अन्दर घुस कर चीन पर चढ़ाई कर सकते है 

बता दें की गलवान वैली में झड़प हुई थी जहाँ भारतीय सेना ने चीनी सैनिको की गर्दनो को तोडा था, इसके बाद भारत ने सेना की मूवमेंट को तेज किया था और प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षामंत्री राजनाथ को रूस रवाना किया था, इसी के बाद अब चीन डिफेन्स पर आ चूका है, उसे भारत से बड़े हमले का डर लग रहा है, चीन काँप कर अपना डिफेन्स कर रहा है और इसी कड़ी में उसके S-400 को तैनात किया है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें