कानपुर : नगाडे की गूंज और शहनाई के बीच 11 जोड़ो ने थामा एक दूजे का हाथ..

जी पी अवस्थी, विशेष संवाददाता

कानपुर। सिविल लाइन्स स्थिति सेलिब्रेशन लान में श्री महाराजा अग्रसेन वंशज सभा की ओर से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।नगाडे की गूंज और शहनाई के बीच एक तरफ काफी महंगे तोहफे और फूलों से सजा मंच उस पर बैठे शादी के जोड़े।

यहाँ पर 11 शादी के जोड़े विवाह बंधन में बंधे । इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने सभी जोडो को आशिर्वाद दिया। 11 जोड़ो ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई ।पंडित विजय गौर के सानिध्य में सभी आचार्यो से हिन्दू सनातन धर्म से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रस्मे पूरी कराई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सतीश महाना , जन सेवक मुरारी लाल अग्रवाल ,पनकी मंदिर के महंत महामंडलेशवर जितेंद्र दास ने जोड़ो को आशिर्वाद दिया।

समाज के सदस्यों ने सोने चांदी के आभूषण ,टीवी ,फ्रिज , पलंग, ड्रेसिंग टेबल, अलमारी,सहित 80 उपयोगी गिफ्ट नव युगलो को उपहार दयेगये। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोगो ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया।सभी रस्म रिवाज पूरे होने के बाद जोड़ो को मंच पर बुलाया गया। फिर संस्था के पदाधिकारियों ने आर्शीवाद दिया।सभी को वैवाहिक प्रमाण पत्र दिए गए। सभी जोड़ो ने कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ ली। इसके बाद जनाती पक्ष ने सभी को विदा किया।इस मौके पर मुरारी लाल अग्रवाल, गोविन्द प्रसाद , आलोक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, उमा अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, सुनील गर्ग, अनूपा अग्रवाल,बिना अग्रवाल, उमेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें