कानपुर : डीएम ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, अधिकारियो को दिए ये निर्देश…

जी पी अवस्थी,विशेष संवाददाता

कानपुर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने परमट मंदिर में सफाई अभियान का निरीक्षण किया । वहाँ गंगा विचार मंत्र तथा गंगा टास्क फोर्स द्वारा सफाई अभियान चलाकर सफाई की गई । जिलाधिकारी महोदय ने इस सफाई अभियान में प्रतिभाग करते हुए परमट मन्दिर में सफाई का जायजा लिया उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर से निकलने वाले जल जिसके लिए पाइप लाइन डाल कर व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये ताकि घाटों में सफाई बनी रहे तथा बाबा को चढ़ने वाले फूल को व्यवस्थित करते हुए उससे खाद बनाने में प्रयोगकिये जाने के निर्देश दिये।

लोगो को सफाई हेतु जागरूक करने के लिए जगह जगह बोर्ड लगाये जाये के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पालीथिन का प्रयोग न करे इसके लिए सभी को जागरूक किये जाने के लिए लोगो को टोकने की जरूरत है उन्होंने पूर्ण रूप से प्रतिबंधित पालीथीन का प्रयोग न करे इसके लिए जिलाधिकारी महोदय ने कपडे के थैले श्रद्धालुओं को वितरण किये। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पॉलिथीन अभिश्राप है जो सालो तक नही गलती हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुचती है इस लिए सभी को पालीथिन का प्रयोग नही करना चाहिए इसके लिए बच्चों के माध्यम से अभिभावको को जागरूक किया जाये तभी बड़े इसका प्रयोग बंद करेंगे ।

उन्होंने कहा कि सभी को चाहिए कि मां गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाने की जिम्मेदारी सभी गणमान्य जनो की है इस हेतु माँ गंगा को स्वच्छ रखने के लिए फूल व अन्य वस्तुवें गंगा में ना प्रवाहित करें यह जिम्मेदारी सभी की है।उन्होंने ने सभी को शपथ भी दिलाई । उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के गंगा तटीय स्थान को, साफ-सुथरा रखूंगा एवं यहां रहने वाले लोगों को, गंगा स्वच्छ रखने के लिए, प्रेरित करूँगा। मैं गंगा में, कूड़ा कचरा व पॉलीथिन नहीं डालूँगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें