कानपुर: करोंना की दहशत बढ़ी, 2 लोग हुए करोना पॉजीटिव, एक जमाती के संपर्क आया एक व्यक्ति

जी पी अवस्थी /सचिन त्रिपाठी

कानपुर । शहर में कोरोना का कहर लगातार जारी है । सोमवार को आई रिपोर्ट्स के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़े है जिससे कि प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ गयी है । ताजा जानकारी के अनुसार तब्लीगी जमात के 20 वर्षीय सदस्य में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वहीं सजेती के बरीपाल क्षेत्र में जमाती के संपर्क में आने वाला एक अन्य शख्स कोरोना पॉजीटिव मिला है । इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है ।

दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में शामिल होने तब्लीगी जमात के लोगों को हैलट कोविड-19 हॉस्पिटल, उर्सला, पनकी के नारायणा मेडिकल कॉलेज और मंधना के रामा मेडिकल कॉलेज क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है । सोमवार को जब ​जांच रिपोर्ट आयी तो हड़कंप मच गया । इन रिपोर्ट्स में दो लोगों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जिसमे एक बीस वर्षीय युवक है, जो जमात का सदस्य है और दूसरा बरीपाल का 53 वर्षीय अधेड़ है । रिपोर्ट आने के बाद इन दोनों को कोविड 19 हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कराया जा रहा है । आपको बता दें कि कानपुर में अब तक तब्लीगी जमात के आठ सदस्य और संपर्क मेें आया एक शख्स कोरोना पॉजीटिव मिला है ।

लगातार पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सख्य कदम उठाते हुए मंगलवार से शहर को पूरा लॉक डाउन करने का आदेश दे दिया है । हालाँकि होम डिलीवरी चालू
रहेगी जिससे लोगों को कोई समस्या न हो । वहीं सोमवार को भी पूरे दिन ड्रोन से निगरानी की गई । जिन क्षेत्रों को रेड जोन घोषित किया गया है, वहां पर पुलिस सख्ती से निगरानी करती रही ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें