कानपुर : बारिश से गिरी कच्ची दीवार, तीन मासूमों की मौत से सदमें में परिवार

कानपुर । सर्दी में दो दिनों से हो रही भीषण बारिश के चलते चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक कच्ची दीवार गिर गयी। दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन मासूम दब गये और उनकी मौत हो गयी, जिनमें दो सगे भाई है और एक चचेरी बहन है। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया और मुआवजे का आश्वासन दिया।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते कानपुर परिक्षेत्र में मौसम का मिजाज बदल गया और दो दिनों में रिकार्ड बारिश हुई। बारिश से चौबेपुर थानाक्षेत्र के किशनपुर गांव में शुक्रवार को दिनेश शर्मा के घर के पास खड़ी कच्ची दीवार भर भराकर गिर गयी। दीवार गिरने से गांव के हरिओम शर्मा के बेटे छह वर्षीय टिंकू व चार वर्षीय विवेक तथा चचेरे भाई शिवकांत की तीन वर्षीय पुत्री एकता दीवार के नीचे दब गए। यह सभी बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे और चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह से मलबा हटाकर बच्चों को निकाला। जिसमें से टिंकू और विवेक की मौके पर ही मौत हो गयी और घायल एकता अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। तीनों के सिर पर भारी चोट लगी थी। एक साथ तीन मासूमों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जों में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अधिकारियों ने मुआवजा का दिया आश्वासन

किशनपुर गांव में एक साथ तीन मासूमों की मौत की जानकारी पर तहसील के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बधाया। बदहवास परिजनों ने बताया कि जो दीवार गिरी है वह काफी दिनों से जर्जर पड़ी थी। उपजिलाधिकारी ने लेखपाल को पूरे मामले की रिपोर्ट देने को कहा और साथ ही परिजनों को मुआवजा का आश्वासन दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें