कानपुर : “रेट्रो जिम” ने शहर में किया भव्य शुभारंभ

जी पी अवस्थी, विशेष संवाददाता

कानपुर । शनिवार को किदवई नगर स्थित रेट्रो जिम का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन जिम की ब्रांड एम्बेसडर मिस इंडिया सिमरन आहूजा ने किया । रेट्रो जिम एनजेएफसी ग्रुप का ही हिस्सा है । इस मौके मुख्य अथिति महाधिवक्ता उ०प्र० राघवेन्द्र सिंह और प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ अंजना सिंह सेंगर भी कार्यक्रम में उपस्थित रही।

मुख्य अतिथि ने फीता काटकर रेट्रो जिम का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीनियर एडवोकेट राघवेंद्र सिंह ने कहा कि आज की व्यस्त जिंदगी में सभी को अपने स्वास्थ्य के लिए कुछ समय निकालना चाहिए जिससे आप तनाव मुक्त व फिट रहें । यह जिम एक विश्व स्तरीय जिम साबित होगी क्योकि इसको उसी तरह से बनाया गया है। ये कानपुर वासियों के लिए सौभाग्य की बात है।

मिस इंडिया सिमरन आहूजा ने कहा कि रेट्रो जिम ने शहरवासियों को अत्यधिक सुविधाएं देने का हर सम्भव प्रयास किया है । डॉ अंजना सिंह ने कहा कि स्वस्थ्य रहना सफल जीवन की कुंजी है।

एनजेएफसी ग्रुप के चेयरमैन अमित सिंह चौहान ने कहा कि रेट्रो जिम की चेन जल्द ही प्रदेश व देश के अन्य शहरों में शुरू होगी। उन्होंने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कियाइस अवसर पर आईजी जोन कानपुर मोहित अग्रवाल , जिलाधिकारी कानपुर ब्रह्मदेव राम तिवारी , सीडीओ कानपुर नगर ,आनन्द भदौरिया , अंकुर सिंह आदि मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें