कानपुर : पूर्व मंत्री आवास के पास बंद कार में मिला को-ऑपरेटिव बैंक के चालक की लाश

कानपुर, जनपद में पूर्व मंत्री व पूर्व मेयर आवास के पास सड़क पर खड़ी कार में सोमवार को को-ऑपरेटिव बैंक के डिप्टी मैनेजर के चालक का रक्तरंजित शव मिला। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की। आशंका है कि उसने गार्ड की लाइसेंसी बंदूक से खुद को कार में बंद कर गोली मारी है। खुदकुशी के पीछे कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।

बर्रा जरौली निवासी अशोक सचान (52) बेनाझावर स्थित पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक के डिप्टी मैनेजर आलोक श्रीवास्तव का कार चालक था। सोमवार को डिप्टी मैनेजर को-ऑपरेटिव बैंक का कैश लेकर मोतीझील स्थित इंडसंड बैंक में जमा करने गये थे। कैश जमा करने के चलते डिप्टी मैनेजर अपने साथ दोनाली बंदूकधारी गार्ड बलराम को भी ले गए थे। बैंक में कैश ले जाने के बाद चालक अशोक गार्ड बलराम के साथ मधुराज अस्पताल के पीछे भोलेश्वर नाथ धाम मंदिर के पास कार लेकर चला गया। यहां से कुछ ही दूर पर वर्तमान सांसद व पूर्व मंत्री सत्यदेव पचौरी व पूर्व मेयर का पुराना आवास भी है। अचानक मंदिर के पास से गुजर रहे लोगों ने कार में युवक का शव देखा। कार का शीशा व सीट खून से सराबोर देख क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई।

जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी स्वरुप नगर अजीत कुमार सिंह चौहान, इंस्पेक्टर सतीश चन्द्र साहू पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस जांच कर ही रही थी कि तभी गार्ड बलराम पहुंचा और वह घटना देख हैरान रह गया। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जिस दोनाली बंदूक से चालक अशोक ने खुद को गोली मारी है वह उसकी है। चालक के कहने पर वह दवाई लेने के लिए गया था और बंदूक कार में छोड़ गया था। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी और फॉरेंसिक टीम के साथ घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाये।

क्षेत्राधिकारी स्वरुप नगर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण खुदकुशी लग रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी में खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना की पूरी जानकारी हो सके। बंदूक को कब्जे में लेकर बैलिस्टक जांच के लिए भेजा जा रहा है। गोली की आवाज न आने के पीछे पुलिस ने बताया कि कार के शीशे पूरी तरह बंद होने से राहगीरों को आवाज नहीं सुनाई दी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें