कानपुर : ये है पुलिस का हाल, राष्ट्रपति सुरक्षा में सोते रहे वर्दीवाले, फोटोज वायरल…

कानपुर । देश के राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर भले ही अधिकारी संजीदा हो लेकिन कर्मियों को रवैया बदलने को तैयार ही नहीं। ऐसा ही मामला रविवार को उस वक्त कानपुर में देखने को मिला जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिसवीय दौरे पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में मौजूद थे। उनकी सुरक्षा में यूनिवर्सिटी के बाहर तैनात सिपाही मुस्तैदी के बजाए कार में आराम से सोते नजर आए।

दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को अपने गृह जनपद कानपुर पहुंचे। यहां पर वह पीएसआईटी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम के बाद सीएसजेएमयू के एल्युमिनाई समारोह में पहुंचे। जहां पुलिस ने हाई सिक्योरिटी कर रखी थी। संस्थान के बाहर जीटी रोड पर भी सुरक्षा में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। लेकिन जिस वक्त संस्थान के अंदर देश के राष्ट्रपति मौजूद थे उस वक्त बाहर गेट पर सुरक्षा में तैनात तीन सिपाही मुस्तैदी के बजाए कार में आराम फरमा रहे थे।

उन्हें देखकर ऐसा नहीं लगा कि वह राष्ट्रपति की सुरक्षा में ड्यूटी करने आए हैं। हैरत की बात यह रही कि इस दौरान कार के शीशें खुले थे और उसमें सो रहे कर्मियों के पास सरकारी गन भी थी। नींद के दौरान अगर कोई अपराधिक तत्व उन सरकारी गनों के साथ छेड़छाड़ कर देता तो सुरक्षा में बढ़ी चूक हो साबित हो सकती थी। मामले में फुटैज सामने आने पर पुलिस अधीकारी जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें