कानपुर : वी के रेन इरीग्रेशन सिस्टम का हुआ उद्घाटन

जीपी अवस्थी 

कानपुर नगर -वीके पेक वेल प्राइवेट लिमिटेड भारत की पहली एचडीपीई फुलबल पाइप निर्माता कंपनी द्वारा अपने नए उत्पाद वी के रेन इरीग्रेशन सिस्टम का शुभारंभ गंजेस क्लब कानपुर में किया गया जिसके द्वारा सिंचाई करने पर पानी की बचत 60 से 80% तक होती है वीके रेन इमीग्रेशन का शुभारंभ लाइव डेमो के साथ चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर सुशील सोलेमन ने किया.

वीके रेन इमीग्रेशन सिस्टम किसान भाइयों को बहुत ही कम लागत में टिकाऊ और बहुत ही कम समय में संतुलित सिंचाई प्रदान करता है.

वीके पैक वेल प्राइवेट लिमिटेड के रिसर्च एंव डेवलपमेंट विभाग ने अपनी आंतरिक टेस्ट लाइव और फील्ड ट्रायल के स्वरूप 3 वर्षों तक लगातार अपनी मेहनत और विशेषज्ञों के साथ इसका निर्माण किया है.

वीके रेन‌ इमीग्रेशन सिस्टम स्प्रिंकलर सिंचाई का विकल्प है जो फसलों में पानी का समान रूप और बहुत कम समय में अत्यधिक गति और कम समय में अत्यधिक गति के साथ छिड़काव करता है इस सिस्टम को 20 से 25 मिनट में बहुत कम मेहनत के साथ एक हेक्टेयर भूमि में सिंचाई के लिए लगाया जा सकता है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें