कर्नाटक के कांग्रेस विधायक तनवीर सेठ पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

नरसिम्हराजा से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री तनवीर सेठ पर रविवार देर रात एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हमले के बाद रक्त बहने लगा तो तत्काल उनको निकट स्थित कोलंबिया एशिया अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। उसी दौरान हमलावर फरहान को विधायक के समर्थकों ने पकड़ कर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

तनवीर सेठ के निजी सहायक फिरोज खान ने सोमवार को बताया कि उदयगिरि निवासी युवक फरहान ने तनवीर सेठ पर पिछली रात उस समय हमला किया जब वह अपने एक दोस्त के बेटे के वलीमे में आये हुए थे। यह हमला रात 10 बजे के बाद किया गया। हमले में उनको गर्दन पर गंभीर चोटें आईं हैं और अस्पताल की आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। अभी वह खतरे से बाहर नहीं हैं। सर्जरी के बाद रक्तस्राव बंद हो गया है।

हमले की खबर सुनकर रात को और फिर सोमवार सुबह विधायक के समर्थक अस्पताल के पास जमा हो गए। इसे देखते हुए अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर पुलिस आयुक्त केटी बालकृष्ण ने कहा कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, हमले के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चला है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता यू टी कादर समेत कई नेता तनवीर सेठ को देखने अस्पताल पहुंचे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें