कानपुर में मिला करोना पॉजिटिव केस, एनआरआई सिटी में अमेरिका से लौटा था 70 वर्षीय बुजुर्ग

ज्ञान प्रकाश अवस्थी
कानपुर:  मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी के डायमंड अपार्टमेंट में रहने वाले युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है।सीएमओ ने की आधिकारिक पुष्टि। कानपुर में कोरोना पॉजीटिव का पहला केस आया है. एनआरआई सिटी में 70 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. कोरोना पॉजीटिव का पहला केस सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए हैं. सीएमओ ने भी पहला पॉजीटिव केस मिलने की पुष्टि कर दी है.

आपको बतादें की एनआरआई सिटी में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग कुछ दिनों पहले ही अमेरिका से लौटे थे. दोपहर बाद जब उनके कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि हुई तो प्रशासनिक मशीनरी से लेकर स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया. उधर, नगर निगम की टीम भी एनआरआई सिटी को सेनीटाइज करने पहुंच गई।

इस खबर के बाद एनआरआई सिटी समेत आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी यहां पर स्क्रीनिंग करने में लगी हुई है. वहीं, मामला सामने आने के बाद बुजुर्ग के परिवार के चार लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेट किया है. इनकी भी जांच की जा रही है। वही एनआरआई सिटी के मुख्य गेट को भी बंद कर दिया गया है.

वहीं, कानपुर देहात में भी कोरोना का संदिग्ध मरीज सामने आया है. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह कानपुर देहात के सीएमओ ने सऊदी अरब से लौटे युवक की हालत गंभीर देखकर कोराेना संक्रमण की संदिग्धता जताते हुए नमूना लेकर जांच के लिए भिजवाया लेकिन उसे आइसोलेट नहीं किया.

जब उसकी हालत बिगड़ी तो भाई उसे लेकर कानपुर के संक्रामक रोग अस्पताल (आइडीएच) लेकर पहुंचा. छोटे भाई ने बताया कि 35 वर्षीय भाई सऊदी अरब से लौटे हैं. उन्हें बुखार, सांस लेने में तकलीफ हुई तो सीएमओ कानपुर देहात से संपर्क किया.

सोमवार सुबह माती स्थित जिला अस्पताल में उनके थ्रोट और नेजल स्वाब का नमूना लिया लेकिन भर्ती नहीं किया. हालत बिगड़ने पर सुबह 10 बजे हैलट अस्पताल लेकर आ गए. यहां पर दोनो केा आइसोलेट किया गया है. इसमें से एक को आक्सीजन पर रखा गया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें