करोंना वायरस : कानपुर के 12 इलाके हॉटस्पॉट ,सभी लोगो का प्रवेश प्रतिबंधित, नहीं ​निकल पाएंगे घर के बाहर

-ड्रोन से की जाएगी निगरानी

ज्ञान प्रकाश अवस्थी

कानपुर । उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि जहा लॉक डॉउन वहा की समीक्षा किए जाने के बाद जहां पर स्थित खराब है उन 15 जिलों में आवागमन पूरी तरह से बंद किया जा रहा है घर पर ही सामान की होम डिलीवरी पहुंचाई जाएगी श्री तिवारी ने स्पष्ट किया कि यूं तो पूरे प्रदेश में लॉक डाउन है लेकिन जहां कोविड-19 की स्थित अधिक खराब है, वहां पर पूरी तरह से सील किया जा रहा है ।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि हॉट स्पॉट को सील कर आवश्यक वस्तुयें घर पहुंचाई जायेंगी।अब तक मिल रही छूट अब पूरी तरह खत्म होगी-

वही उत्तरप्रदेश में अब तक 345 कोरोना मरीज मिले, जिसमें तबलीगी जमात के 187 हैं।अभी तक 26 मरीज ठीक होकर घर गए।

कानपुर नगर मे कौन सी 12जगह है जहाँ पर पूर्ण रूप से लॉक डॉउन किया गया है।इन जगहों में ड्रोन से रखी जायेगी नज़र

आपको बतादें-ये क्षेत्र तय किये गए हॉटस्पॉट

हलीम मुस्लिम स्कूल चमनगंज, हुमायुं मस्जिद कर्नलगंज, हाजी इनायत मस्जिद कुली बाजार, शेख लालमन मस्जिद कुलीबाजार, हाता वाली मस्जिद कुली बाजार, खैर मस्जिद मछरिया नौबस्ता, नसीमाबाद मस्जिद मछरिया, मदरसा हिदायत उल्लाह मछरिया, सूफा मस्जिद बाबूपुरवा, बिलाल मस्जिद मुंशीपुरवा, बाबूपुरवा, काजियानी मस्जिद घाटमपुर, रहमानिया मस्जिद घाटमपुर, बड़ी मस्जिद बरीपाल सजेती. जैसा कि शासन ने तय किया है, उसके मुताबिक इन क्षेत्रों को आज रात 12 बजे से पूरी तरह से सील किया जाएगा. बाकी शहर में लॉकडाउन की स्थिति रहेगी

वही 15 जिलों में सील इलाकों में लोग दूध और दवा लेने भी नहीं निकलेंगे ।कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए कानपुर के 12 हॉटस्पॉट को चिंहित कर लिया गया है. आपको बतादें कि यह हॉटस्पॉट पहले से बनाए गए सात रेड जोन में आते हैं. इसमें कानपुर नगर के 10, सजेती का एक और घाटमपुर के दो हॉटस्पॉट तय किये गए हैं.

वही कानपुर के 7 रेड जोन की 12 मस्जिद 1 मदरसा को हाटस्पाट बना कर सील किया जाएगा। हॉटस्पॉट वाले इलाकों में आवश्यक सेवाओ के अलाबा सभी का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित।

मीडिया की भी रहेगी नो एंट्री –

\मीडिया की भी नो एंट्री, हॉटस्पॉट इलाको को छोड़कर, बाकी सभी इलाको में सामान्य दिनों की तरह लॉक डाउन व्यवस्था रहेगी लागू।

शहर में जो ड्यूटी में होंगे उन्हें भी मास्क पहना होगा अनिवार्य
शहर में सभी को मास्क पहना अनिवार्य है बेगैर मास्क के नही निकलसकते। अगर निकले तो होगा एक्शन।

जिन क्षेत्रों के 12 स्पॉट को चिंहित किया है. वहा

पर मेडिकल की सुविधाएं भी डोर स्टेप पर मुहैया करायी जाएंगी. इसके अलावा आसपास की गलियों से निकलकर लोग एक दूसरे के इलाके में नही जा पाएंगे। इसलिए उन्हें भी बैरीकेड किया जाएगा.

शासन से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये जिलाधिकारियों को मिले निर्देश –
कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए दोपहर में शासन ने जिस तरह से सख्त तेवर अपनाए, उसके बाद हर कोई यही सोचने में लगा था कि कौन से क्षेत्रों को सील किया जाएगा. शासन से वीडियो कांफ्रेंसिग के बाद कानपुर के प्रशासन और पुलिस ने 12 स्पॉट को चिंहित किया है. आपको बतादें कि जिन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट के रूप में तय किया गया है, इनमें से कई जगहों पर तब्लीगी जमात से जुड़े शख्स मिले थे,​ जिनका कोरोना टेस्ट पॉजीटिव निकला था.

सभी का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित
इन हॉटस्पॉट पर अब सभी का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं के अलावा किसी को अनुमति नहीं होगी. लोग अपने घरों के बाहर न घूम पाएंगे और न ही छतों पर रहेंगे. कोरोना के इस संक्रमण से निपटने के लिए मीडिया को भी इन हॉटस्पॉट वाली जगहों पर जाना प्रतिबंधित रहेगा। डीआईजी /एसएसपी अनंत देव ने कहा कि इन क्षेत्रों मेें रहने वाले लोग पूरी तरह से सहयोग दें. कोरोना के खिलाफ जंग को हर हालत में हम सभी को मिलकर जीतना है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें