कोरोना के शिकंजे में जकड़ता जा रहा खैराबाद, एक ही परिवार के मां, बेटी और बेटा हुए इस महामारी का शिकार…

अमन अवस्थी 

सीतापुर। जिले में कोरोना का मकड़जाल फैलता ही जा रहा है। जिले में कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे है। सबसे अधिक प्रभाव खैराबाद में ही देखने को मिल रहा है। कोरोना के शिकंजे में जकड़े खैराबाद में तीन और कोरोना पाजिटिव सामने आए है। यह सभी एक ही परिवार के सदस्य है। जिसमें मां, बेटी और बेटा शामिल है। पिता पूर्व में ही कोरोना पाजिटिव निकला था। खैराबाद और बिसवां में मिलाकर अब जिले में 17 कोरोना के मरीज हो गए है।

बताते चलें कि बीते दिनों भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट जब बीती रात को प्रशासन को मिली तो हड़कंप मच गया। पता चला कि खैराबाद के अर्जुनपुर के जिस एक परिवार के लोगों का सैंपल भेजा गया था उनमें तीन की रिपोर्ट पाजिटिव है। जिसमें मां, बेटे तथा बेटी शामिल है। रिपोर्ट आते ही इन तीनों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाकर खैराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनका इलाज जारी हो गया है। इस परिवार के मुखिया को पूर्व में ही कोरोना हो चुका है।

वह बांग्लादेशी जमातियों के संपर्क में आया था जिससे उसे कोरोना हुआ था। अब खैराबाद में कोरोंना पाजिटिव मरीजों की संख्या अब 14 पहुंच चुकी है। ज्ञात हो सबसे पहले आठ बंग्लादेशियों को कोरोना पाजिटिव हुआ था। उसके बाद दो और लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव की आई। उसके बाद एक जमाती और आज फिर तीन स्थानीय लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इस तरह से चार बार में चौदह लोग करोना के चपेट में आ गए। अगर देखा जताए तो 14 की संख्या कम नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के जानकारों की मानें तो अभी संख्या में और भी बढ़ोत्तरी हो सकती है। खैराबाद पूरी तरह से कोरोना के शिकंजे में कस गया है। वहीं बिसवां में तीन जमातियों में कोरोना पाजिटिव निकल चुका है। इस तरह से जिले में अब तक कुल 17 कोरोना मरीज सामने आ चुके है। वहीं कई लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

डीएम-एसपी ने लिया खैराबाद का जायजा
शनिवार को जैसे ही तीन लोगों के कोरोना पाजिटिव की पुष्टि की रिपोर्ट आई कि प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डीएम-एसपी सहित अनेकों जिम्मेदार अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। सभी ने खैराबाद की गलियों की खाक छाननी शुरू कर दी। डीएम ने जहां साफ सफाई का जायजा लेते हुए कस्बे को सेनेटाइजर करने के निर्देश दिए हैं वहीं एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा चौकसी और कड़ी करने के निर्देश दिए।

आठ कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट आई निगेटिव

सीतापुर। कोरोना के संक्रमण में जकड़े खैराबाद के लोगों के लिए आज आई रिपोर्ट राहत भरी है। जिन दस बांग्लादेशियों को कोरोना पाजिटिव हुआ था उनमें से आठ की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि जिले में कोरोना मरीजों की पहली पुष्टि आठ बांग्लादेशियों में हुई थी। इसके बाद दो और कारोना पाजिटिव के मरीज सामने आए। 14 दिन दवा के पूर्ण हो जाने पर इन सभी दस जमातियों का सैंपल लेकर जांच के लिए शुक्रवार को भेजा गया था। जिसमें से आठ कोरोना पाजिटिव जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बात की जानकारी देते हुए एसीएमओं डा. पीके सिंह ने बताया कि दो लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। आज पुनः इन सभी जमातियों का सैंपल भेजा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें