जानिए किस दिन लांच होगा Honor 9X, कंपनी ने दी ये खास जानकारी 

चीन की टेक दिग्गज कंपनी Huawei (हुवावे) के सब ब्राण्ड Honor (ऑनर) ने बीते साल घरेलू मार्केट में Honor 9X Pro (ऑनर 9 एक्स प्रो) को लॉन्च किया था। जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 4000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा मिलतर है। हा​लिया रिपोर्ट के अनुसार इस फोन को कंपनी 24 फरवरी को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी। कंपनी ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है।

बात करें कीमत की तो चीनी मार्केट में इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। फोन के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,199 (करीब 22,000 रुपए) है। जबकि 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,399 (करीब 24,000 रुपए) है।

कंपनी ने दी जानकारी
इस फोन के ग्लोबल लॉन्च की जानकारी Honor स्मार्टफोन के प्रेसिडेंट George Zhao ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर दी है। उन्होंने Honor 9X Pro का एक प्रमोशनल पोस्टर शेयर किया है। जिसमें कहा गया है कि यह स्मार्टफोन 24 फरवरी को ऑनलाइन स्ट्रीम के जरिए लॉन्च किया जाएगा। पोस्टर में दी गई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में AI तकनीक से लैस Kirin 810 चिपसेट दिया जाएगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
चीनी मार्केट में लॉन्च किए गए Honor 9X Pro में 6.59 इंच की फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले​ दी गई है, जो कि 2,340×1,080 पिक्सल का रेज्यूलेशल देती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 का है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन Android 9.0 ओएस पर आधारित है। इस फोन में Kirin 810 चिपसेट दिया गया है। वहीं पावर के लिए इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें