जियो के फ्री कॉलिंग खत्म करने पर जानिए क्या बोले एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया

मुकेश अम्बानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त आउटगोइंग वॉयस कॉल को समाप्त कर दिया है। जियो अब अपने ग्राहकों से अन्य नेटवर्क पर वॉयस कॉल का हर मिनट छह पैसा वसूलेगी। कॉल टर्मिनेशन चार्ज से जुड़े नियमों की अनिश्चितता के कारण जियो ने बुधवार को घोषणा की है कि वह कस्टमर्स से कॉलिंग के पैसे लेगा। हालांकि जियो से जियो के नेटवर्क पर कॉलिंग पहले की तरह ही फ्री रहेगी।

कंपनी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं से गैर-जियो मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए इंटरकनेक्ट शुल्क वसूलेगी। जो 10 अक्टूबर से ही लागू हो जायेगी। जियो मोबाइल पर आने वाली सभी कॉल, जियो से जियो मोबाइल पर सभी आउटगोइंग कॉल और जियो मोबाइल से लैंडलाइन फोन पर सभी आउटगोइंग कॉल वाली मुफ्त सेवा जारी रहेगी।

रिलायंस जियो ने यह कदम इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज (आईयूसी) वसूलने के बाद उठाया है, जो कंपनी हर आउटगोइंग मोबाइल फोन कॉल के लिए दूसरे ऑपरेटर को देती है। जियो ने आईयूसी चार्ज के तौर पर तीन साल में अपनी प्रतिस्‍पर्धी कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को 13,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इस कदम से होने वाले नुकसान से बचने के लिए जियो ने अन्‍य नेटवर्क पर किए जाने वाले प्रत्‍येक कॉल के लिए छह पैसा प्रति मिनट की दर से शुल्‍क वसूलने का निर्णय लिया है।

अन्य कंपनियों को जियो का ये फैसला अच्छा नहीं लगा है। जियो के इस कदम की एयरटेल के बाद अब वोडाफोन-आइडिया ने भी आलोचना की है। वोडाफोन-आइडिया का कहना है कि यह ‘जल्दबाजी में की गई कार्रवाई’ है। कंपनी ने कहा है कि इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (आईयूसी) ऑपरेटरों के बीच का एक समझौता था और इससे ग्राहकों को प्रभावित नहीं किया जाना चाहिए।

जानिए इस मामले में क्या कहते है वोडाफोन-आइडिया

एक बयान में वोडाफोन-आइडिया ने कहा, ‘वोडाफोन-आइडिया उपभोक्ता समर्थक और पसंद के सिद्धांत को आधार मानता है। इसलिए, हमारी पेशकश पूरी तरह से पारदर्शी और सस्ती हैं। जो प्रौद्योगिकी 2जी, 3जी और4 जी के माध्यम से अलग-अलग तरह के समाज और उपभोक्ताओं की जरूरत को पूरा करती हैं। यहां तक कि आज भी 50% से अधिक भारतीय नागरिक 2जी और फीचर फोन का उपयोग करते हैं और हम उन्हें देश के दूरदराज के हिस्सों में भी सेवा देते हैं, जबकि ऐसा करना हमारे लिए फायदेमंद नहीं है।’

क्यों लगा चार्ज?

TRAI की ओर से 2017 में IUC चार्ज 6 पैसे प्रति मिनट तय की गई थी और कहा गया था कि 1 जनवरी 2020 तक इसे खत्म कर दिया जाएगा. तब कंपनी को कॉलिंग को फ्री रखा था. लेकिन हाल ही में ट्राई ने रिव्यू के लिए आईयूसी से जुड़ा कंसल्टेशन पेपर मांगा है और इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है।

इसी वजह से दबाव बढ़ने के बाद जियो ने फ्री कॉलिंग बंद करने का फैसला किया है। फिलहाल जियो ने कहा है कि ये एक अस्थाई कदम है और IUC के खत्म होते ही कॉलिंग को फिर से फ्री कर दिया जाएगा।

क्या हैं नए प्लान्स

फिलहाल जियो से जियो के नेटवर्क पर और लैंडलाइन पर कॉलिंग फ्री रखी गई है. लेकिन अगर आप जियो के नेटवर्क से किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करना चाहते हैं तो अब आपको अलग से IUC टॉप-अप वाउचर से रिचार्ज करना होगा।. इसकी शुरुआती कीमत 10 रुपये है. जियो की ओर से चार नए प्लान्स पेश किए गए हैं।.साथ ही इस रिचार्ज से आपको एडिशनल डेटा भी मिलेगा।  ध्यान रहे आपको दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा।

आपको बता दें ये नए टॉप अप वाउचर आपको मंथली प्लान्स के अलावा होंगे. यानी इसे ऐसे समझें कि आप अगर 149 रुपये का मंथली प्लान यूज करते हैं तो अब आपको जियो के नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए नए टॉप अप को खरीदना होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें