जानिए 1 अप्रैल को लोग क्यों मनाते हैं मूर्ख दिवस, सिर्फ एक क्लिक में  यहां मिलेगा पूरा जवाब

सतना। एक अप्रैल यानी माह के पहले दिन को पूरी दुनिया में मूर्ख दिवस या अप्रैल फूल डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन अच्छे खासे समझदार और प्रतिभाशाली व्यक्ति भी मूर्ख बनने, बनाने या कहलाने में खुशी महसूस करते हैं। वैसे अन्य दिनों में किसी को -मूर्ख बनाने से -मूर्ख बना व्यक्ति नाराज हो जाता है। लेकिन इस दिन वह बुरा नहीं मानता है।

राकेश तिवारी ने बताया कि 1 अप्रैल दिन ही कुछ ऐसा है, कि सभी एक दूसरे को मूर्ख बनाना चाहता है, लेकिन बनना कोई भी नहीं चाहता। तभी तो इस दिन लोग गंभीर बातों को लेकर भी कुछ ज्यादा ही सतर्क होते हैं, कि कहीं कोई हमें उल्लू न बना दे। चलिए पढ़ते हैं इस रोचक दिवस का इतिहास और इस दिन से जुड़े रोचक तथ्य।

पहले मनाया जाता था जोर-शोर
बजुर्ग बनवारी लाल ने बताया कि बघेलखंड में मूर्ख दिवस पहले जोर-शोर से मनाया जाता था। लेकिन अब वो बात नहीं बची है। छोटी-मोटी बात पर लोग नाराज हो जाते है। एक दूसरे से झगड़ा तक कर लेते है। इसलिए अब ये प्रथा धीरे-धीरे खत्म हो रही है। जबकि लोगों को सालभर में एक बार मूर्ख बनाने का मौका मिलता है। इसलिए खुलकर मूर्ख बनाना चाहिए।

बघेलखंड में पहले हो जाते है सचेत
बघेलखंड के बारे में मनोज शर्मा ने बताया कि यहां एक अप्रैल को लोग पहले से ही सचेत हो जाते है। सही बात को भी विश्वास नहीं मानते है। क्योंकि उनको मालुम होता है कि आज मूर्ख दिवस है। इसलिए ज्यादातर लोग मूर्ख नहीं बन पाते है। कुछ लोगों के मन से बात उतरी रहती है। वही लोग विश्वास मानकर बात मान लेते है। जब मौके पर पहुंचते है तो वहां कुछ नहीं होता है। और अपनी गलती का अहसास कर अप्रैल फूल डे मानकर लौट आते है।

यहां सुरापान करके लेते है आनंद
हरीनारायण शास्त्री ने बताया कि भारत में प्राचीन काल में ‘सुरान भवन’ नामक मुर्खोत्सव प्रतिवर्ष काशी, राजगीर और श्रावस्ती में धूमधाम से मनाया जाता था। यह उत्सव पूरे एक सप्ताह चलता तक चलता था। इस उत्सव का विवरण जातक ग्रंथों से मिलता है। बनारस में आज भी वरनाप्याला नामक महोत्सव हर साल मनाया जाता है, जिसमें स्त्री-पुरुष एकत्र होकर सुरापान करके आनंद मनाते हैं।

सुपरहिट हुए फिल्म के गाने क्र. गाना सिंगर
1. तुझे प्यार करते हैं मोहम्मद रफी, सुमन
2. आ गले लग जा मोहम्मद रफी
3. मेरी मोहब्बत पाक मोहम्मद रफी
4. कह दो जहां से मोहम्मद रफी, सुमन
5. उनकी पहली नजर लता मंगेश्कर
6. अप्रैल फूल बनाया मोहम्मद रफी
7. मेरा नाम रीता लता मंगेश्कर

सुपरहिट हुए फिल्म के गाने

1. अप्रैल फूल बनाया तो उनको गुस्सा आया
तो मेरा क्या क़सूर ज़माने का क़सूर
जिसने दस्तूर बनाया) – 2
अप्रैल फूल बनाया…

2. दिलबर ओ जान-ए-जानाँ गुस्से के रूप में लगती हो और हसीन – 2
तेरी क़ातिल अदा ने मार ही डाला कर लो तुम इसका यक़ीन – 2
अप्रैल फूल बनाया…

3. दिल से दिल की पहचान हुई जागी मुहब्बत गाने लगी ज़िन्दगी – 2
हमने दुनिया में आ कर वो रूप धरा ज़िन्दा हुई आशिक़ी – 2
अप्रैल फूल बनाया…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें