कोहली ने पिछली बीस पारियों में नहीं लगाया एक भी शतक, 6 साल पहले भी हुआ था ऐसा 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में 19 रन बनाये, इसके साथ ही उन्होने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, विराट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं, उन्होने 35वें ओवर में जैसे ही बाउंड्री लगाई, सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट में 113 टेस्ट मैचों में 7212 रन बनाये थे, भले विराट ने दादा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही उन्होने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

 

20 पारियों में एक भी शतक नहीं
दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी समेत विराट कोहली ने पिछली बीस पारियों में एक भी शतक नहीं लगाया है, कुछ ऐसा ही उनके साथ 6 साल पहले 2014 में भी हुआ था, तब भी विराट का बल्ला बड़ी पारियां खेलना भूल गया था, उन्होने तब भी 20 पारियों में एक भी शतक नहीं लगाया था।

70वें शतक के बाद खामोश है बल्ला

आपको बता दें कि विराट कोहली के बल्ले से पिछला शतक बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेले गये ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट में निकला था, तब विराट ने नाबाद 136 रनों की पारी खेली थी, ये उनके करियर का 70 वां अंतरराष्ट्रीय शतक था, इसके बाद से उनका बल्ला खामोश है, इस ऐतिहासिक पारी के बाद विराट ने 94 नाबाद, 19, 70 नाबाद, 4, 00, 85, 30 नाबाद, 26, 16, 78, 89, 45, 11, 38, 11, 51, 15, 9, 2, 19 रनों की पारी खेली।

इस दौरे पर विराट का प्रदर्शन

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर लंबे समय से है, भारत ने यहां 5 टी-20 सीरीज में मेजबान को धूल चटा दी, हालांकि इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज में जीत के लिये तरसती रही, अब टेस्ट सीरीज में भी हालत कुछ ठीक नहीं लग रही है, कोहली ने इस दौरे की 9 पारियों में कुल 201 रन बनाये हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल हैं, टी-20 में विराट ने 4 मैच खेले जिसमें 45, 11, 38 और 11 रन की पारी खेली, वनडे सीरीज में 51, 15 और 9 रन बनाये। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 02 और दूसरी पारी में 19 रन बनाये।

सचिन के नाम रिकॉर्ड

विराट कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 6ठें भारतीय बल्लेबाज हैं, 85 टेस्ट मैचों में विराट ने 7223 रन बनाये हैं, इस सूची में सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर का है, जिन्होने 15921 रन बनाये हैं, दूसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होने 13265 रन बनाये हैं, तो तीसरे स्थान पर सुनील गावस्कर हैं, जिनके नाम 10122 रन है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें