LAC पर बढ़ सकता है विवाद, चीन ने भारतीय चौकियों के सामने तैनात किए टैंक

नई दिल्ली। लद्दाख से लगते वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की नापाक गतिविधि पहले की तरह जारी है। अब उसने अपनी विस्तारवादी नीति को आगे बढ़ाते हुए दक्षिण लद्दाख के चुशूल के पास तीन चौकियों पर तोप तैनात कर दिए हैं। चीन ने 35 से ज्यादा तोपों को भारतीय चौकियों के सामने खड़े किए हैं। इन तोपों को चीनी सेना ने लद्दाख क्षेत्र में स्थित रेजांग ला, रेचिंन ला और मुखोसरी में तैनात किए हैं। 17 हजार फीट की हाइट पर चीन ने यहां पर दुनिया की सबसे बेहतर मानी जानी वाली तोप तैनात किए हैं। इस क्षेत्र में भारतीय सेना 2016 से ही 17 हजार फीट की हाइट पर तैनात हैं। 

बता दें कि मई, 2020 से पूर्वी लद्दाख से लगते वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच गतिरोध जारी है। गतिरोध समाप्त न होने की वजह से बर्फवारी और भीषण ठंड के बावजूद दोनों देश की सेनाएं बॉर्डर पर तैनात हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें