लता मंगेशकर 28 दिन बाद घर लौटीं, दिलीप कुमार ने ‘छोटी बहन’ लिखा ये स्पेशल पोस्ट

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर अब पूरी तरह ठीक है। लता मंगेशकर रविवार को घर लौट आई हैं। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 28 दिन तक निमोनिया के इलाज लिए भर्ती थी। घर लौटने के बाद उन्होंने प्रशंसकों और डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया है। लता मंगेशकर ने ट्विटर पर लिखा-‘नमस्कार.पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी। मुझे न्यूमोनिया हुआ था। डॉक्टर चाहते थे की मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊं फिर घर जाऊं, आज मैं घर वापस आ गयी हूं। ईश्वर, माई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार, प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूं। मैं आप सब की हृदय से आभारी हूं।’
लता मंगेशकर ने दूसरा ट्वीट किया-‘मेरे ब्रीच कैंडी के डॉक्टर सच में फरिश्ते हैं, यहां का सभी कर्मचारी वर्ग भी बहुत अच्छा है। आप सब की मैं पुनः एक बार मन से आभारी हूं। ये प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे।’
वहीं दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार ने लता मंगेशकर के घर आने पर खुशी जताई है। दिलीप कुमार ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है। फोटो में दिलीप कुमार लता मंगेशकर और सायरा बानो के साथ खड़े हैं। दिलीप कुमार ने ट्वीट किया-‘खुशखबरी, सुनकर बहुत खुशी हुई कि मेरी ‘छोटी बहन’ लता बहुत बेहतर महसूस कर रही है और अभी अपने घर पर है। कृपया अपना अच्छा ख्याल रखें।’
इसी साल 28 सितम्बर को लता मंगेशकर ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। इतिहास की सर्वाधिक गाने गानी वाली कलाकार के रूप में उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 1974 में ही दर्ज हो गया था। उन्हें 2001 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया था। लता मंगेशकर को दादा साहेब फाल्के, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और तीन नेशनल अवॉर्ड्स सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका हैं। 90 साल के उम्र के बावजूद वह आज भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें