स्व0 टीकाराम चतुर्वेदी अण्डर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ


– विक्रम क्रिकेट क्लब और सिक्सर क्रिकेट क्लब जीत के साथ अगले दौर में

मैनपुरी- मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सत्र 2020-21 की शुरुआत बाईपास रोड स्थित पं0 जवाहर लाल नेहरु स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्व0 टीकाराम चतुर्वेदी अण्डर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के साथ हो गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन एमसीए अध्यक्ष महेश मिश्रा व उप जिला क्रीड़ाधिकारी संजीव वर्मा ने किया। कोविड-19 प्राॅटोकाॅल और यूपीसीए से प्राप्त गाइड लाइंस का पालन करते हुये टूर्नामेंट आयोजित कराया जा रहा है। गुरुवार को पहला मुकाबला विक्रम क्रिकेट क्लब व सुपर क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें सुपर क्लब ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुये विक्रम क्लब निर्धारित 25 ओवर के मैच में 21.2 ओवर में 173 पर बनाकर आॅल आउट हो गई। जीत के लिए 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर क्लब की पूरी टीम 17.1 ओवर में महज 135 रन पर आउट हो गई।


दूसरा मैच सिक्स क्रिकेट क्लब और सांई क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें सिक्सर क्लब ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी की। सिक्सर क्लब ने निर्धारित 21 ओवर में 9 विकेट गवांकर 249 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जीत के लिए 250 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सांई क्लब की पूरी टीम 10.1 ओवर में मात्र 29 रन ही बना सकी।


इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन एमसीए अध्यक्ष महेश मिश्रा, उप जिला क्रीड़ाधिकारी संजीव वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। दोनों ही अतिथियों ने स्व0 टीकाराम चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कोरोना नियमों का विशेष ध्यान रखा गया। इस अवसर पर एमसीए सचिव बी0डी0 शुक्ला, कोषाध्यक्ष प्रवीन भंसाली, देवेश चतुर्वेदी, सुनील शुक्ला, प्रबल प्रताप सिंह, विक्की शुक्ला आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।


टूर्नामेंट में आज शुक्रवार को सांई क्रिकेट क्लब और प्रज्ञा स्पोर्ट्स मध्य मैच सुबह 7.30 बजे से तथा सुपर क्रिकेट क्लब और राजा का बाग के मध्य मैच अपराह्न 12.15 बजे से राजकीय स्टेडियम पर खेला जायेगा।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें