लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि छात्र हुए आंदोलित, कर्मचारियों का किया ये हाल…

लखनऊ विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के तीसरे सेमेस्टर का पेपर लीक होने को लेकर नवीन परिसर में विधि संकाय के छात्रों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पूरी विधि परीक्षा ही निरस्त करने पर अड़े संकायाध्यक्ष के निर्णय का विरोध किया। छात्र आंदोलित हो कर धरने पर बैठ गये और उन्होंने कुछ कर्मचारियों को बंधक भी बना लिया।

लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय के छात्रों का नेतृत्व कर रहे प्रणव पांडेय ने कहा कि परीक्षा के सभी सवाल मोबाइल फोन पर नोट कराए गए। वायरल हुए पहले ऑडियो में एक रसूखदार विधि छात्रा ने फोन करके एक शिक्षक से 04 दिसम्बर को प्रॉपर्टी लॉ के पेपर में आने वाले सवाल पूछे, जिसके बाद शिक्षक ने एक-एक धारा का नाम लेते हुए सभी सवाल बता दिए। दूसरे ऑडियो में 06 दिसम्बर को होने वाले कॉमर्शियल लॉ के पेपर के सवाल पूछे गए। बुधवार को इस बातचीत के ऑडियो व्हाट्सएप पर वायरल होने के बाद विवि प्रशासन ने दो शिक्षकों प्रो. आरके सिंह और डॉ. अशोक कुमार सोनकर को निलंबित कर दिया।

प्रणव पांडेय के मुताबिक इस मामले को लेकर संकायाध्यक्ष पूरी विधि परीक्षा ही निरस्त करने पर अड़े हैं, जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में परीक्षाएं चल रही हैं और विधि की परीक्षा भी समय से पूरी करायी जानी चाहिए। बावजूद इसके संकायाध्यक्ष छात्रों को अपना तानाशाही रवैया दिखा रहे हैं। संकायाध्यक्ष का कहना है कि छात्रा के मामले की जांच में सामने आया है कि परीक्षार्थी सामान्य रुप से प्रश्नों को जान चुके हैं। जबकि छात्रों का कहना है कि कठिन से ​कठिन पेपर को लाया जाये, लेकिन परीक्षा को समय से पूरा कराया जाना जरुरी है।

विधि छात्रों ने इस दौरान संकाय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और कुछ कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर उनसे बातचीत कर समझाने के लिए पहुंची। वहीं छात्रों ने बातचीत करने के लिए कुलपति या समकक्ष अधिकारी के आने पर ही आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें