पांच वर्षीय बच्ची को निवाला बनाने के बाद पिंजड़े में कैद हुआ तेंदुआ-देखे तस्वीरे

दो दिन पूर्व देर शाम दादी की गोद में खेल रही पाँच वर्षीय बच्ची को उठा ले गया था तेंदुआ

शुक्रवार को तेंदुए को पकड़े जाने के लिए घटनास्थल पर वन टीम द्वारा लगाया गया था पिंजड़ा व ट्रैप कैमरा

एंकर- बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत कोतवाली/वन रेंज मुर्तिहा अंतर्गत सेमरी मलमला के गोलहना गांव में एक महिला की गोद से उसकी पांच वर्षीय पोती को तेंदुआ उठा ले गया था । दूसरे दिन बालिका का क्षतविक्षत शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ ।

ग्रामीणों के आक्रोशित होने पर शुक्रवार को वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में पिंजड़ा लगाया गया था । इस दौरान शनिवार की सुबह साढ़े चार बजे तेंदुआ पिंजड़े में कैद हो गया । जिसे सुबह पांच बजे के करीब वन विभाग ने तेंदुए को अपने कब्जे में ले लिया । वहीं तेंदुए के पिंजड़े में कैद होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है । प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी यशवन्त सिंह ने बताया कि तेंदुए को पिंजड़े मे कैद कर लिया गया है इसका स्वास्थ्य परीक्षण कर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।


यशवन्त सिहं ने बताया कि पकड़ा गया तेंदुआ मादा है l और तेंदुए की उम्र चार से पांच वर्ष के आसपास है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें