भ्रष्टाचारी प्रबंधतंत्र के ख़िलाफ कार्यवाही की मांग , डिप्टी सीएम को लिखा पत्र

  • जूही स्थित जीपीजी हायर सेकेंडरी स्कूल का मामला
  • शिक्षक व कर्मचारियों ने अनियमितताओं के खिलाफ खोला मोर्चा
  • कंट्रोलर व्यवस्था लागू करने की मांग

कानपुर । जूही स्थित जीपीजी हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपने ही प्रबंधन के खिलाफ भारी अनियमितताओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई है । वहीं डिप्टी सी एम व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग भी की गयी है ।


माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहित मनोहर तिवारी ने बताया कि लॉक डाउन होने के बावजूद भी प्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने शिक्षकों को बिना किसी वजह के कारण बताओ नोटिस जारी किया व अनगिनत बार सर्विस से हटाये जाने की धमकी भी दी ।

उन्होंने बताया की नियमों के विरुद्ध उनकी सेवा पंजिका वह अपने घर ले गए । प्रधानचार्य जितेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि प्रबंधन की वजह से 6 महीने बीतने के बाद भी उनका वेतन निर्धारण नही हो पाया है । सहायक अध्यापक मनोज कुमार गौतम , अश्वनी कुमार , गौतम कुमार आदि ने प्रबंधन के खिलाफ उत्पीड़न की लिखित शिकायत की है । वहीं डिप्टी सी एम को भेजे गए पत्र में स्कूल की जर्जर स्थिति का भी जिक्र किया गया है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें