उन्नाव में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियाँ, मस्जिद में नमाज अदा करते हुए मिले नमाजी

लॉक डाउन जारी होते ही मुस्लिम धर्म गुरुवो ने मस्जिदों में नमाज न पढ़ने की हिदायत दी थी जिसपर एसडीएम प्रदीप वर्मा सीओ कृपा शंकर ने बगैर अजगैन पुलिस को सूचना दिए ही आकस्मिक झलोतर व सनदाना गाँव मे बनी मस्जिद का निरीक्षण किया जहा सनदाना की मस्जिद बन्द मिली लेकिन झलोतर की मस्जिद में तीन लोग नमाज अदा करते हुए मिले मस्जिद का ताला खुला देख एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की कहा कि सिर्फ एक व्यक्ति नमाज अदा कर सकता है.

बाकी लोग घर मे इबादत करे अगर पढ़ाते हुए पाए गए तो मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी एसडीएम प्रदीप वर्मा ने बताया कि लगातार सूचना आ रही थी कि एक साथ बैठकर नमाज पढाई जा रही है आकस्मिक निरीक्षण किया गया जो सही पाया गया चेतवानी देकर समझा दिया गया है आगे पढ़ाते हुए मिलते है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

सलखेमऊ मोहल्ले की सभासद ज्ञानवती ने बताया की पूरे मोहल्ले को टाउन की तरफ से सेनिटाइ किया गया है व टाउन के कर्मचारी भोजन से लगाकर हर जरूरत की चीज उपलब्ध करा रहे हैं अधिशासी अधिकारी रुकमणी बिस्ट ने बताया कि सलखेमऊ मोहल्ले को दिन में दो बार सुबह शाम सेनिटाइज करवाया जा रहा है.

टाउन में 40 स्थानों पर टाउन के कर्मचारियों के नम्बरो की लिस्ट चस्पा कर दी गई जिससे हर कोई व्यक्ति अपनी जरूरतों के हिसाब से फोन कर समान मंगवा सकता है व दो कर्मचारी मजबूती व किशोरी को भी लगाया गया है जो सुबह से शाम तक सिर्फ खाने की हर जरूरत को उनके घर तक पहुचा रहे है कस्बे वासी हाट स्पॉट का भी पालन कर रहे है बेवजह घूमने वालो पर पुलिस सकती से पेश आ रही है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें