भारत नेपाल सरहदी क्षेत्र में मनाया गया लोहड़ी पर्व

अमित मदेसिया
रूपईडीहा/बहराइच । लोकप्रिय फसल त्योहार लोहड़ी मकर संक्रांति से एक रात पहले 13 जनवरी को बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है । इसी क्रम में ब्लाक नवाबगंज क्षेत्र के कई गांवो में व भारत नेपाल सर्दी क्षेत्र नेपालगंज के कई गांव में हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी पर्व मनाया गया । यह पर्व मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लोग घर के सदस्यों के साथ एकत्र होकर और वर्ष में आने वाले लंबे, लंबे समय के स्वागत के लिए अलाव जलाकर मनाया जाता है। लोहड़ी हर साल 13 जनवरी को मनाई जाती है और सर्दियों की समाप्ति का प्रतीक है। हालाँकि, लोहड़ी संक्रांति का समय अगले दिन सुबह 8:28 बजे होगा। मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाएगी। लोकप्रिय मान्यताओं का कहना है कि त्योहार पीक सर्दियों के अंत को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। हालाँकि, लोहड़ी भी रबी फसलों की कटाई से जुड़ा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें