LPL 2020: शाहिद अफरीदी ने 40 साल की उम्र में 20 गेंद पर ठोका अर्धशतक, उड़ाए 6 छक्के; देखिए VIDEO

Lanka Premier League 2020 में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) गॉल ग्लैडिएटर्स के कप्तान हैं. अफरीदी ने जाफना स्टैलियंस के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की और 20 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया. 40 साल के इस क्रिकेटर ने हज 23 गेंदों में 58 रन ठोके, जिसमें  6 छक्के जमाए.  जाफना स्टैलियंस के खिलाफ अफरीदी ने अपने धमाके से फैन्स का दिल जीत लिया. अफरीदी ने साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ओलिवियर के एक ही ओवर में 4 छक्के जड़े. 40 साल की उम्र में अफरीदी के तूफान को देखकर हर कोई हैरान रह गया. अफरीदी की पारी के दम पर गॉल ग्लैडिएटर्स की टीम ने 8 विकेट पर 175 रन बनाए. अफरीदी ने 6 छक्के जमाए और साथ ही 3 चौके जमाने में सफलता पाई.

हालांकि यह मैच जाफना स्टैलियंस की टीम 8 विकेट से जीतने में सफल रही. जाफना स्टैलियंस की ओर से अविष्का फर्नांडो ने 63 गेंद पर नाबाद 92 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी. अविष्का फर्नांडो ने अपनी पारी में 7 छक्के और 92 रन बनाए, लंका प्रीमियर लीग का यह दूसरा ही मैच था. 

https://youtu.be/lD3R5Ruyrg0

बता दें कि Galle Gladiators के कप्तान शाहिद अफरीदी बिना क्वारंटीन पीरियड में रहकर सीधे मैच खेलने उतरे थे. बता दें कि जून में ही अफरीदी को कोरोना वायरल हुआ था, ऐेसे में जब टूर्नामेंट में उनके खेलने की बात आई तो उन्होंने आयोजकों को साबित किया कि उनपर अब कोरोना का कोई प्रकोप नहीं है. अफरीदी ने मैच से पहले एंटी बॉडी टेस्ट कराया जिसमें वो बिल्कुल स्वस्थ पाए गए. टेस्ट के बाद अफरीदी को सीधे मैच में खेलने का मौका मिला. मैदान पर आते ही अफरीदी ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया. लंका प्रीमियर लीग का फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाएगा.

https://twitter.com/wasimtariq_/status/1332365159063576584?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1332365159063576584%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fwasimtariq_2Fstatus2F1332365159063576584widget%3DTweet

शाहिद अफरीदी टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से 250 छक्के जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. शोएब मलिक ने पाकिस्तान की ओर से 305 छक्के जमाए हैं. 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें