सीतापुर : सीडीओ के निर्देश पर पकड़े गए आवारा पशु…

नमन अवस्थी 
सीतापुर। जी का जंजाल बने आवारा पशुओं को पकड़ने के निर्देश सीडीओ संदीप कुमार ने शनिवार को निकायों के साथ हुई बैठक में आए सभी अधिशाषी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि पशुपालक अपने पशुओं को बांध कर रखे। अन्यथा जो भी पशु शहर या कस्बांे में आवारा घूमते हुए पाए गए उन्हें पकड़ कर काजी हाउस में बंद किया जाएगा। उन्होंने सभी ईओ को अभियान चलाकर घमने वाले पशुओं को पकड़ने के निर्देश दिए। वहीं सीडीओ के निर्देशों के अनुपालन में सीतापुर नगर पालिका के प्रभारी ईओ सुरेन्द्र कुमार ने कैप्टन चौक पर छापा मार कर घूम रहे आवारा गोवंशीयों को पकड़ा और उन्हें गोशाला में बंद किया। ईओं ने बताया कि शनिवार को चले अभियान में दो दर्जन गोवंशीयों पकड़ा गया है।
बताते चलें कि वर्तमान समय में शहर व कस्बों में आवारा पशुओं की भरमार है। यह सड़कों पर चलने वालों पर हमला भी कर देते है। जिससे लोग घायल हो जाते है। यही नहीं फलों तथा सब्जियों की दुकानों पर धावा बोल खाने पीने की वस्तुएं उठा लेते है। वहीं यह झुंड के रूप में खेतों में घुस जाते है और देखते ही देखते फसल को नष्ट कर डालते है। इसको देखते हुए सरकार कें निर्देश पर सीडीओ संदीप कुमार ने आज सभी निकायों की बैठक की और इन आवारा पशुओं को पकड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर इन्हें पकड़ा जाए तथा पिंजरापोल अथवा कांजी हाउस में रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पकड़े गए गोवंश को छुडाने के लिए कोई आता है तोइ जुर्माना लगाकर उसे वापस किया जाए। यह जुर्माना एक हजार से लेकर दो हजार तक लगेगा। इस मौके पर ईओ खैराबाद एचएन उपाध्याय, लहरपुर अहिबरन लाल, बिसवां व सीतापुर सुरेन्द्र कुमार, तंबौर मनोज मिश्रा, महोली दिनेश कुमार, पैतेपुर बबलू कुमार, सिधौली सर्वेश शुक्ला, मिश्रिख आरपी सिंह, एलबीसी मनीष अवस्थी आदि मौजूद रहे।
गोसेवकों के साथ बैठक कल
सीडीओ संदीप कुमार गोसेवकों तथा पशु हिंसा के विरूद्ध आवाज उठाने वाली संस्थाओं के साथ 7 जनवरी को बैठक करने जा रहे है। सीडीओ ने बताया कि उन लोगों से बैठक में अपील की जाएगी कि वह लोग गो संरक्षा के लिए आगे आए तथा ऐसे प्शुपालकों को जागरूक करें जो कि गायों का दूध निकालने के बाद उन्हें छोड देते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें