लखनऊ : समीक्षा अधिकारी के बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, होटल में इस हालत में मिली लाश

लखनऊ । राजधानी स्थित शक्ति भवन के मुख्यालय में तैनात समीक्षा अधिकारी के बेटे ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुडंबा थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरे में मंगलवार को फांसी के फंदे पर अधिकारी के बेटे का शव लटकता हुआ मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने मृतक की पहचान 21 वर्षीय अंशुमन तिवारी पुत्र प्रतीक तिवारी के रूप में की है, जिसका शव होटल एक्सप्रेस इन के थर्ड फ्लोर पर बने कमरा संख्या 304 में पंखे से लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि मृतक अंशुमन अपनी खुद की निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम करता था। मृतक के पिता का आरोप है कि मेरे बेटे का पार्टनर रजत खेमका व गोमती नगर थाने में तैनात दारोगा कौशलेंद्र सिंह की मिली भगत से बेटे अंशुमन ने मौत को गले लगाया है।

आरोप है कि अंशुमन के पार्टनर ने कंपनी की हिस्सेदारी में पैसे वसूलने को लेकर उसपर फर्जी मुकदमा लिखवा रखा था। वहीं पार्टनर रजत दरोगा कौशलेंद्र से मिलकर हमेशा मेरे बेटे अंशुमन पर पैसा वसूली का दबाव बनाते रहते थे, जिसको लेकर अंशुमन काफी तनाव में रहता था। जिसके चलते मंगलवार को अंशुमन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं इस ममाले पर सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीसीपी उत्तरी ने बतया कि हमें मंगलवार को करीब 1 बजे जानकारी मिली कि होटल एक्सप्रेस इन के कमरा नंबर 304 में एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया है।

यह सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव का पंचनामा करवाने के बाद उसे पोस्टमार्टम हाउस भेजा जाएगा। आगे बताया कि हमारी पुलिस टीम गहनता के साथ मामले की जांच-पड़ताल में लगी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का खुलासा हो पाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें