हनुमान चालीसा पर छिड़ा चेतन भगत और सोनम कपूर के बीच महाभारत

दिल्ली में हुई अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप (आम आदमी पार्टी) की जीत को लेकर देश दो हिस्सों में बटा हुआ है. आम ही नहीं खास भी इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियां दें रहे हैं. इसी बीच जाने माने राइटर चेतन भगत द्वारा किये गए ट्वीट पर एक्ट्रेस सोनम कपूर ने रियेक्ट किया है, जिसके बाद हम दोनों को हनुमान चालीसा के मुद्दे पर भिड़ते हुए देख सकते हैं.

चेतन अपने ट्वीट में लिखते हैं ‘आप पार्टी ने उदारवादी होना सीखा है, लेकिन इतना नहीं कि वे लगातार उदारवादी अग्निपरीक्षा देते रहें. उनके नेता ने हनुमान चालीसा का पाठ किया, लेकिन उदारवादियों ने कहा यह गलत है. लेकिन वो जीत गए. अगर वह उन्हें सुनते तो कभी नहीं जीतते.’

जिसके जवाब में सोनम ट्वीट कर लिखती हैं, ‘चेतन मेरे पति रोज हनुमान चालीसा पढ़ते हैं. जरुरी नहीं की विश्वास पर आपका राजनितिक झुकाव हो. मैं आपके ट्वीट के तर्क और उसका अर्थ नहीं समझ पा रही हूं. मैं एक अभ्यासशील हिन्दू हूं और मैं निश्चित रूप से एक उदारवादी हूं.’

जिसके जवाब में फिर चेतन ट्वीट कर लिखते हैं, ‘वह अच्छी बात है सोनम. आप निश्चित रूप से एक उदारवादी भी हैं. हालांकि, कुछ हैं जो राजनीति में किसी भी धार्मिक प्रदर्शन को गलत मानते हैं. यह वह है जो अनुमोदन नहीं करेंगे. उनके पास एक पॉइंट भी हो सकता है. हालांकि, यह एक अपरिहार्य रुख है.’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें