महाराष्ट्र: नतीजों से पहले ही सेलिब्रेशन मोड में आई बीजेपी, फडणवीस की सरकार बनना तय

Image result for फडणवीस और मोदी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। मतगणना शुरू हो गई है। 21 अक्टूबर को हुए मतदान में 60.46 फीसदी मतदान हुआ।   शुरुआती रुझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 160 से ज्‍यादा सीटों पर अपनी बढ़त बना ली है. हालांकि कांग्रेस को भी फायदा होता दिख रहा है. मतदान के बाद आए एग्जिट पोल नतीजों में तमाम न्यूज चैनल और चुनाव सर्वे एजेंसियों ने भाजपा को प्रचंड बहुमत का अनुमान जताया है। बीजेपी का दावा है कि उसे अकेले 144 सीटें मिल सकती हैं। जबकि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 212 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है। महाराष्ट्र में राकांपा के लिए विधानसभा चुनाव परिणाम महत्वपूर्ण होंगे, जो कांग्रेस का सहयोगी दल है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, एआईएमआईएम और वनीत बहुजन अगाड़ी जैसी पार्टियां भी चुनाव मैदान में हैं।

10:40- जालना विधानसभा सीट से शिवसेना के अर्जुन खोतकर आगे

10:35- बीजेपी 107, शिवसेना 71,कांग्रेस 39, एनसीपी 50, अन्य 21 सीट पर आगे

10:33- नागपुर उत्तर सीट से कांग्रेस के नितिन राउत 3448 मतों से आगे

10:30- वर्धा सीट से पकंज भोयर आगे

10:25- देवली विधानसभा सीट से कांग्रेस के रणजीत कांबले आगे

10:23- उमरखेड सीट से भाजपा के नामदेव ससाने आगे

10:22- कर्जत जामखेड सीट से भाजपा के राम शिंदे आगे

10:20- पश्चिम नागपुर में विकास ठाकरे तीसरे राउंड में तीन हजार से अधिक वोट से आगे

10:17- बीजेपी 110, शिवसेना 72,कांग्रेस 38, एनसीपी 49,अन्य 19 सीट पर आगे

10:15- सभी सीटों पर रूझान आए

10:14- बहुजन विकास आघाड़ी के क्षितिज हितेंद्र ठाकुर नालासोपारा विधानसभा सीट पर आगे

10:12- बीजेपी के कृष्णा खोपडे पूर्व नागपुर सीट से आगे

10:07- भाजपा के कोलाबा उम्मीदवार राहुल नरवेकर ने कहा बीजेपी-शिवसेना मिलकर 220 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

10:05- अकोला पूर्व से भाजपा के रंधीर सावरकर आगे

10:00- बीजेपी 106, शिवसेना 74,कांग्रेस 37, एनसीपी 50,अन्य 15 सीट पर आगे

9:55-पश्चिम नागपुर में कांग्रेस के विकास ठाकरे दूसरे राउंड में आगे निकले

9:50- चांदिवली सीट से कांग्रेस के नसीम खान आगे

9:48- बोरीवली सीट से भाजपा के विनोद तावडे आगे

9:40- बीजेपी 105, शिवसेना 69,कांग्रेस 39, एनसीपी 50,अन्य 14 सीट पर आगे

9:34-  ब्रम्हपुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस के वड्डेटिवार आगे

9:32- बल्लारशाह सीट से भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार आगे

9:30- पश्चिम नागपुर से भाजपा के सुधाकर देशमुख आगे

9:25- पहले राउंड के मतगणना में आदित्य ठाकरे 7020 वोटों से आगे

9:20- भाजपा के विखे पाटिल शिरडी सीट से 6313 मतों से आगे

9:15- बीजेपी 111, शिवसेना 67,कांग्रेस 37, एनसीपी 44,अन्य 8 सीट पर आगे

9:10- अजीत पवार 6 हजार वोटों से आगे

9:05- परली सीट से पंकजा मुंडे पीछे, भाई धनंजय मुंडे आगे

9:00-  बीजेपी 105, शिवसेना 54,कांग्रेस 29, एनसीपी 33,अन्य 3 सीट पर आगे

8:56- राज ठाकरे की पार्टी का नहीं खुला अबतक खाता

8:52- बीजेपी 106, शिवसेना 51,कांग्रेस 27, एनसीपी 22,अन्य 1 सीट पर आगे

8:45- नितेश राणे कणकवली सीट से आगे

8:44- एनडीए को बहुमत के लिए 8 सीटों की जरूरत

8:43-  बीजेपी 82, शिवसेना 52,कांग्रेस 21, एनसीपी 30,अन्य 7 सीट पर आगे

8:42- लातूर रूरल सीट से धीरज देशमुख आगे

8:40- लातूर सिटी से कांग्रेस के अमित देशमुख आगे

8:35- बीजेपी 70, शिवसेना 37,कांग्रेस 14, एनसीपी 28,अन्य 6 सीट पर आगे

8:30- पंकजा मुंडे परली सीट से आगे 

8:25- बीजेपी 50, शिवसेना 27,कांग्रेस 10, एनसीपी 15 सीट,अन्य 5 पर आगे

8:20- बारामाती से अजीत पवार आगे चल रहे है

8:15- नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से सीएम देवेंद्र फडणवीस आगे

8:10- भाजपा 7 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे

8:08-  भाजपा 6 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे

8:06- वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे आगे

8:00- वोट की गिनती शुरू

7:15 – मुंबई के बीजेपी कार्यालय में लड्डू तैयार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें