मैनपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भाजपा नेता की गाड़ी पर गोलियों की बौछार करने वालों में आरोपी को मुठभेड़ में पकड़ा



– बदमाशों के हमले में घायल सिपाही हार गया 23 वें दिन जिंदगी की जंग
– मुठभेड़ में पकड़ा एक हमलावर, बदमाशों की गोली से दरोगा घायल


मैनपुरी – कोतवाली सदर क्षेत्र में 6 नबंवर की शांय रेलवे स्टेशन के सामने भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र की कार पर हुए हमले में घायल गनर 23 वें दिन मौत से जिंदगी की जंग हार गया। शनिवार को सिपाही की मौत हो गई। सिपाही का इलाज आगरा के निजी अस्पताल में चल रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई।

दूसरी तरफ पुलिस ने कार पर हमला करने में शामिल एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है।
ज्ञात हो कि बीते 6 नवंबर की शांय कोतवाली सदर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के सामने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मदन चैहान के पुत्र शिवम चैहान की कार का चालक थाना बरनाहल क्षेत्र के गांव केशोपुर निवासी चालक शरीफ खान रेलवे स्टेशन के सामने अंडा लेने रुका था। इसी बीच अचानक छह-सात हमलावरों ने कार को चारों तरफ से घेरकर तावड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। कार पर की गई फायरिंग में लगभग 30 राउंड फायर होना वताया गया था।

फायरिंग से कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे। गोली लगने से सरकारी गनर 32 वर्षीय हरवेंद्र कुमार पुत्र प्रीतम सिंह निवासी महल गांव, सिकंदरा आगरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। हमला के समय भाजपा नेता का पुत्र कार में नहीं थे। हमला में घायल सिपाही को सैफई मेडिकल कॉलेज से आगरा के लिए रैफर कर दिया गया था। जहां के एक निजी हाॅस्पीटल में शनिवार को सिपाही की मौत हो गई। हरवेंद्र कुमार 2011 बैच का सिपाही था। वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है। सिपाही की मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस लाइन में एसपी अजय कुमार की मौजूदगी में हुई शोकसभा में सिपाही को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद एसपी आगरा के लिए रवाना हो गए।


वहीं स्पेशल जांच टीम ने भोगांव क्षेत्र के गांव बरौली के पास मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। मुठभेड़ में सर्विलांस प्रभारी भी जख्मी हो गए। पकड़ा गया युवक 6 नवंबर को भाजपा नेता के पुत्र की कार पर हुई फायरिंग की घटना में शामिल था। उसके दो साथी भाग गए।
बीते दिन एसपी ने प्रेसवार्ता में बताया दन्नाहार थानाध्यक्ष ओमहरि वाजपेई और सर्विलांस प्रभारी जोगेंद्र सिंह की टीम को सूचना मिली कि भोगांव थाना क्षेत्र के गांव बरौली के पास बदमाश छिपे हुए हैं। इन बदमाशों ने ही शिवम की कार पर फायरिंग की थी। सूचना पर टीमों ने घेराव किया तो मुर्गी फार्म में छिपे बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए हमले के बाद पुलिसकर्मियों ने बचाव करते हुए बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया।

पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते की बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर गया। वहीं बदमाशों द्वारा चलाई गई एक गोली से सर्विलांस प्रभारी जोगेंद्र सिंह के कंधा को छूते हुए निकल गई। पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल भेजा। एसपी भी मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए। पुलिस पूछतांछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम भोला उर्फ विनय राठौर पुत्र देवेंद्र निवासी गांव गांधी, थाना राजेपुर जिला फर्रुखाबाद बताया।

एसपी के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 6 नबंवर को शिवम चैहान को जान से मारने के इरादे से कार पर फायरिंग की थी। उसके दो साथी सरबजीत और सुदेश वहां से भाग गए। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल व कारतूस बरामद किए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें