शादीशुदा मंगतेर ने दोस्तों संग मिलकर हरप्रीत को उतारा था मौत के घाट, मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

जीपी अवस्थी 

कानपुर । जिले के नजीराबाद में रहने वाली ग्रंथी की बेटी के हत्याकांड की गुत्थी से पुलिस ने सोमवार को पर्दा उठा दिया। युवती का शव पांच दिन पूर्व महाराजपुर थानाक्षेत्र में मिला था। हत्या की साजिश मंगेतर ने ही दोस्तों के साथ अंजाम दी थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी मंगेतर व उसका एक साथी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी है।

नजीराबाद स्थित बन्नो साहब गुरुद्वारे में ग्रंथी गुरवचन सिंह परिवार के साथ रहता है। इनकी 22 वर्षीय बेटी हरप्रीत कौर नौ दिसम्बर मंगेतर जुगराज के पास दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकली। तीन दिन बाद 12 दिसम्बर महाराजपुर इलाके में हाइवे किनारे युवती का शव मिला था। घटना को लेकर सिख समाज में आक्रोश था। घटना की जांच में जुटी पुलिस को मृतका के मंगेतर द्वारा वारदात अंजाम देने के साक्ष्य मिले। जिसके बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया।

पुलिस अधीक्षक दक्षिण अपर्णा गुप्ता ने बताया कि हरप्रीत कौर की हत्या उसी के होने वाले मंगेतर जुगराज सिंह ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी। उन्होंने बताया कि मंगेतर की दिल्ली में हरप्रीत से कुछ वर्ष पूर्व मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों में प्रेम संबंध हो गए थे। परिजनों ने मामले की जानकारी पर उससे शादी के लिए रजामंदी दे दी। दोनों की 13 दिसम्बर को सगाई तय हुई थी। सगाई से पूर्व हरप्रीत को जुगराज उर्फ युवराज के पहले से शादीशुदा होने का पता चल गया। जिसको लेकर दोनों में कुछ कहासुनी हुई।

एसपी दक्षिण ने बताया कि हरप्रीत उससे मिलने के लिए नौ दिसम्बर को घर से दिल्ली जाने की बात कहकर निकली। लेकिन शादीशुदा मंगेतर ने अपने को फंसता देख हरप्रीत की हत्या का षड्यंत्र रचा और उसके कानपुर से निकलने से पूर्व खुद ही दोस्तों के साथ शहर आ गया। यहां पर उसने रेलवे स्टेशन पहुंचने से पूर्व ही हरप्रीत को अपनी वैगन आर कार में लेकर निकल गया। कार में ही उसने उसे कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया और पीछे की सीट पर बेहोशी की हालत में गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को महाराजपुर में फेक कर भाग निकले।

एसपी दक्षिण ने बताया कि हत्याकांड में शामिल दोस्त सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी जुगराज व उसका साथी सुखचैन सिंह की तलाश की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त वैगन आर कार और मृतका का ट्राली बैग बरामद कर ली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें