इस महीने महंगी हो रही इस कंपनी की कार, सभी मॉडल्स की कीमतो में होगी बढ़ोतरी

नई दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने अपने सभी मॉडल्स की कीमत में बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने बुधवार को कहा कि कमोडिटी लागत में बढ़ोतरी, विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के कारण यह कदम उठाया जा रहा है। मारुति सुजुकी ने कहा है कि फिलहाल कीमत में बढ़ोतरी को लेकर काम किया जा रहा है। बढ़ोतरी मॉडल्स के आधार पर अलग-अलग होगी।

मारुती कार के लिए इमेज परिणाम

मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आरएस कालसी ने कहा, ‘यह सवाल काफी समय से आ रहा है। हम कमोडिटी कीमतों का विश्लेषण कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा विदेशी मुद्रा दर हमें प्रभावित कर रही है। फ्यूल की कीमत में बढ़ोतरी के कारण ट्रांसपोर्टेशन की लागत भी बढ़ी है। कंपनी लंबे समय तक इस दबाव को नहीं झेल सकती है।’

कालसी ने कहा, ‘इन कारणों से अब हमारे लिए जरूरी हो गया है कि इसका कुछ भार ग्राहकों को दिया जाए, जो वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी करके ही संभव है। अगस्त में सभी मॉडल्स की कीमत में बढ़ोतरी होगी।’ यह पूछे जाने पर कि वाहनों की कीमत में कितनी बढ़ोतरी होगी, उन्होंने कहा, ‘हम इस पर काम कर रहे हैं। बढ़ोतरी मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी।’

मारुती कार के लिए इमेज परिणाम

आरएस कालसी ने बताया

‘जब तक फाइनैंस टीम इसे अंतिम रूप नहीं दे देती, तब तक कीमतों में बढ़ोतरी की कोई रेंज देना मुश्किल है। हम इस पर पूरी तरह काम कर रहे हैं। जब स्पष्ट हो जाएगा, तब कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी।’ मारुति सुजुकी एंट्री लेवल में अल्टो 800 से लेकर मिड साइज सेडान में सियाज जैसी कारें बेचती है। मारुति 800 की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 2.51 लाख और सियाज की कीमत 11.51 लाख रुपये है। बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने भी उत्पादन की लागत बढ़ने का हवाला देते हुए अगस्त से अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें