मायावती की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी समेत 4 पूर्व विधायकों को दिखाया बाहर का रास्ता

बस्ती। मायावती ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बसपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी और तीन पूर्व विधायक समेत चार लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।

ये काईवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों के बाद हुई है। वहीं, पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि हम लोगों ने पार्टी पहले ही छोड़ दी है। सूत्रों के मुताबिक ये नेता समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं।

पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने का आरोप

बस्ती के जिलाध्यक्ष संजय धूसिया ने खुद मीडिया दफ्तरों में पहुंचकर पार्टी के इस फैसले से लिखित अवगत कराया।

निष्कासित तीन पूर्व विधायकों में दूधराम, जितेंद्र कुमार चौधरी उर्फ नंदू और राजेंद्र प्रसाद चौधरी भी शामिल है। संजय धूसिया के मुताबिक, यह लोग पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं। कई बार चेतावनी बाद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं पाया गया।

जिलाध्यक्ष बनते ही बड़ी कार्रवाई

बता दें, संजय धूसिया एक दिन पहले ही 23 नवंबर को जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। अगले दिन उन्होंने ये बड़ी कार्रवाई कर पार्टी में हलचल बढ़ा दी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व का निर्देश मिलने के बाद ही यह कार्रवाई की गई है।

उधर, पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी ने कहा कि हम लोगों ने पहले ही पार्टी छोड़ दी थी। लोकसभा चुनाव के बाद ही पार्टी से कोई मतलब नहीं रह गया था। भविष्य की रणनीति तय की जा रही है। जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें