शिक्षा की लौ अंतिम छात्र तक पहुंचाने के लिए बैठक

अबू शहमा

कैसरगंज तहसील/बहराइच l शासन की मंशा अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव के निर्देश के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी संतोषी राणा ने शिक्षा में आशातीत सुधार हेतु सभी संकुलों में मासिक बैठक का निर्धारण किया है। इसी क्रम में शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए संकुल केंद्र साईंगांव में न्याय पंचायत बौण्डी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ए आर पी अरुण पांडे ने सभी शिक्षकों को शिक्षक डायरी और प्रेरणा तालिका भरने की विधि समझाई। ए आर पी राम प्रहलाद वर्मा ने सभी को प्रेरणा माड्यूल के बारे में जानकारी प्रदान की, उन्होंने सभी शिक्षकों को नवीन कार्यों के लिए प्रेरित किया ।
वरिष्ठ शिक्षक संकुल साकेत भूषण तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि हम सभी को शिक्षा के दीपक को अंतिम छात्र तक पहुंचाना है इसके लिए शासन लगातार प्रयासरत है, हम सभी को मिशन प्रेरणा के लिए कृत संकल्पित होना होगा। इस बैठक में शिक्षक अमित आर्य, उपेंद्र उपाध्याय,बृज राज सिंह, सौरभ गुप्ता, नकुल कुमार, रजत सिंह, विभा देवी, फुरकान कलीम सहित संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें