Mia Khalifa ने किसान आंदोलन को लेकर किया ट्वीट, बोलीं- जब तक पैसे नहीं मिलेंगे….

नई दिल्ली : 

एक्ट्रेस मिया खलीफा (Mia Khalifa) और अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) ने जब से किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किए हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर निशाना बनाया जा रहा है. कई ट्रोल्स में तो उन पर पैसा लेकर ट्वीट करने तक के आरोप लग रहे हैं. लेकिन किसान आंदोलन को लेकर इन दोनों ने अपना समर्थन जारी रखा है. अब तो वह इसे लेकर ट्विटर पर ट्रोल्स पर जमकर तंज भी कस रही हैं. अमांडा सर्नी ने पहले पेड ट्वीट को लेकर जवाब दिया था और इस पर मिया खलीफा (Mia Khalifa) का भी जवाब आ गया है. 

अमेरिका एक्ट्रेस अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) ने ट्वीट कर कहा है, ‘यह सिर्फ तंग करने के लिए है. मेरे कई सवाल हैं…मुझे कौन पैसे दे रहा है? मुझे कितना पैसा मिल रहा है? मैं अपने इनवॉयस कहां भेजूं? मुझे पैसे कब मिलेंगे? मैंने खूब ट्वीट किए हैं…क्या मुझे एक्स्ट्रा पैसे मिलेंगे?’ अमांडा सर्नी के इस ट्वीट पर मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘हम तब तक ट्वीट करना जारी रखेंगी जब तक हमें पैसे नहीं मिलते.’ इस तरह मिया खलीफा ने भी ट्रोल्स की जमकर क्लास ली. अमांडा और मिया खलीफा के यह ट्वीट खूब वायरल हो रहे हैं. 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें