बिजनौर में कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी के चुनाव में लगी गाड़ी से लाखों रूपए बरामद

शहजाद अंसारी
बिजनौर। पुलिस ने चेकिंग के दौरान लोकसभा बिजनौर से कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव में लगी गाड़ी से 29.5 लाख रूपए बरामद किए गए। पुलिस की चेकिंग देखकर ड्राईवर ने गाड़ी भगाने का काफी प्रयास किया लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते घेराबंदी कर गाडी पकड़ ली गई। गाड़ी में सवार प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी का पुत्र फरार होने में कामयाब हो गया। जिस गाड़ी से प्रत्याशी पुत्र फरार हुआ था वह बाद में कांग्रेस कार्यालय पर खड़ी हुई मिली। पुलिस अधिकारियों ने वीडियोग्राफी कराते हुए चुनावी रकम को जब्त कर लिया है।
लोकसभा चुनाव जितने तेजी नजदीक आ रहे उतनी ही तेजी से चुनावी रूपया भी दौड़ लगा रहा है। चुनाव आयोग भी चुनावी रकम से भली भांति परीचित है, शायद यही कारण है कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस-फोर्स पूरी तरह सतर्क है। इसी के चलते शनिवार देर रात लगभग 12 बजे पुलिस मेरठ रोड बैराज चौकी पर चौकिंग कर रही थी। इस दौरान मीरापुर की ओर से आ रही फोरचूनर गाड़ी जिसका नम्बर यूपी 14 सीक्यू 8888 को रूकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी दौड़ा दी।
बैराज चौकी पुलिस ने मामला संदिग्ध देखकर बिजनौर की सिविल लाईन चौकी इंचार्ज संजय गिरी को सूचना दे दी। चौकी इंचार्ज ने प्रदर्शनी मैदान पर घेराबंदी कर फारचूनर गाड़ी को दबोच लिया। बताया जाता है कि गाड़ी में बिजनौर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी का पुत्र व चार अन्य लोग सवार थे। खुद को घिरता देख प्रत्याशी का पुत्र गाड़ी से उतर गया और कुछ आगे चल रही पजेरो गाड़ी में बैठकर फरार हो गया। पुलिस ने फोरचूनर गाड़ी को कब्जे में ले लिया और उसमें सवार चारों लोगों को भी पकड़ लिया। ‘
पुलिस ने तलाशी लेने पर गाड़ी से लाखों की नकदी बरामद की। आला अधिकारियों को निर्देश पर रूपयों समेत गाड़ी को थाने ले जाया गया तथा कुछ देर बाद एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र भी थाने पहुंच गए। उन्होंने वीडियोग्राफी कराते हुए अपनी मौजूदगी में रूपए गिनवाए। बाद में सूचना पाकर इन्कम टैक्स की टीम भी थाने पहुच गई। उधर एसडीएम व अंन्य अधिकारियों ने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी से रुपयों की बरामदगी के संबन्ध में पूछताछ की लेकिन वह अधिकारियों को संतोषजनक जवाब नही दे सके।
पकडी गई गाडी गाजियाबाद आरटीओ कार्यालय में किसी अली हसन ओवरसीज प्रा0 लि0 के नाम पर रजिस्टर्ड है। शहर कोतवाल रामसेवक ने गाड़ी से बरामद रकम साढ़े 29 लाख होने का दावा किया। जबकि चर्चा है कि पुलिस ने गाडी से 50 लाख रूपए बरामद किए है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबन्ध में कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी से उनका पक्ष जानने के लिए सम्पर्क किया गया लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो सका।
( फोटो बिजनौर 02 )

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें