विधायक ने की असहायों की मदद , किया जागरूक

ज्ञान प्रकाश अवस्थी/ सचिन त्रिपाठी

कानपुर । भाजपा के लोकप्रिय विधायक सुरेंद्र मैथानी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को इस आपदा के विषय मे जागरूक किया वहीं कई जरूरतमंदों की सहायता कर उन्हें भरोसा दिलाया कि इस लड़ाई में मोदी युग की जीत अवश्य होगी ।

उन्होंने सुबह 6:00 बजे से ही, जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर, उनकी बस्तियों में( नहर कोठी बस्ती,नरैया खेड़ा बस्ती,शांति नगर बस्ती,शास्त्री नगर,विजय नगर,नवीन नगर आदि बस्तियों में)जाकर,राशन की दुकान को भी खुलवाने एवं वितरण हेतु,एडीएम कानपुर से बात कर, गरीबों को राशन वितरण हो, ऐसी व्यवस्था बनाई। एडीएम आपूर्ति ने आश्वस्त किया कि कल तक सभी राशन की दुकानों पर राशन पहुंच जाएगा और एक तारीख से वितरण प्रारंभ हो जाएगा ।

एक मरीज के पैर में हड्डी टूट जाने के कारण से परिवार असहाय था उसको भी एंबुलेंस बुलवाकर के अस्पताल भिजवा उसके इलाज की समुचित व्यवस्था कराई। शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क से गैस के वितरण की व्यवस्था देख कर उसे ठीक करवाया, साथ ही घर-घर गैस भेजने वाले गैस वितरण कर्मियों को भी सोशल डिस्टेंस के बारे में बता कर,मास्क आदि देकर,रवाना किया। रास्ते में,जो लोग घरों के बाहर मिल रहे थे,उनको घरों में जाने का आग्रह किया।

गल्ला मंडी चौराहे पर खड़े रिक्शे वालों, साईं मंदिर के बाहर भिखारियों तथा उन सभी भूखों एवं जरूरतमंदों के लिए, भोजन आदि की,आज विधिवत जनता एवं कार्यकर्ताओं के साथ व्यवस्था कराने का काम हुआ। कुल 13 स्थानों पर आज खाना बनाकर बटवाने की व्यवस्था को प्रारंभ कराया। काली मठिया स्थित भोजन पकाने की व्यवस्था के केंद्र का संचालन कर रहे धीरज दुबे के द्वारा गाड़ियों से हैलट अस्पताल,जे के कैंसर, कार्डियोलॉजी आदि अस्पताल के अंदर पेशेंट एवं तीमारदारों को भी भोजन वितरण का कार्य कराया।
क्षेत्रीय सक्षम जनता से अनुरोध भी किया कि,हम सबको इसी प्रकार,लोगों की सेवा में नर सेवा नारायण सेवा समझकर कार्य करना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें