मनसे का महाधिवेशन : राज ठाकरे ने बेटे अमित को राजनीति में उतारा, बदला पार्टी का झंडा और नारा

मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पहले महाधिवेशन में राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को सक्रिय राजनीति में उतार दिया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसकी घोषणा की। इस दौरान मनसे का नया झंडा भी लॉन्च किया गया। इससे पहले राज ठाकरे ने अपने चाचा बाल ठाकरे को याद किया। आज बाल ठाकरे की 94वीं जयंती है।

मनसे का महाधिवेशन में मुंबई के गोरेगांव किया जा रहा है। राज ठाकरे कुछ देर बाद सभा को संबोधित करेंगे। यहां पार्टी कार्यकताओं का नारेबाजी करने का तरीका बदला नजर आया। कार्यकर्ताओं ने जय भवानी, जय शिवाजी के नारे लगाए। कार्यकर्ता भगवा रंग की टोपी पहने हुए थे। मनसे का यह नया झंडा वही है, जिसकी तस्वीरें 2 दिन से सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। मनसे के नए झंडे में शिवाजी महाराज के शासनकाल की मुद्रा प्रिंट है। हाल ही में विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने 101 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन सिर्फ एक सीट पर जीत मिली।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पार्टी के भगवा झंडे को लॉन्च किया।

बेटे अमित ठाकरे को सक्रिय राजनीति में उतारा

मुंबई के डीजी रुपारेल कॉलेज से कॉमर्स ग्रेजुएट अमित ठाकरे की राजनीति के लिए ग्रूमिंग और पॉलिशिंग कई साल पहले शुरू हो गई थी। कई बार वह पदाधिकारी के तौर पर पार्टी से जुड़ी बैठकों में भी शामिल हुए। अमित ज्यादातर फेसबुक पर एक्टिव रहते हैं और उसी के जरिए वह लोगों के साथ इंटरेक्ट होते हैं। इसी साल अमित ने अपना फेसबुक पेज लॉन्च किया था।

अमित का युवा वोटर्स को जोड़ने का प्रयास

राजनीतिक जानकार बताते हैं कि शिवसेना ने आदित्य ठाकरे को पूरी तरह राजनीति में उतार दिया है। हाल ही में आदित्य वर्ली सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने। बाद में उन्हें पिता उद्धव के कैबिनेट में भी जगह दी गई। ऐसे में राज भी अमित को सक्रिय राजनीति में उतारकर राज्य के युवा वोटर्स को लुभाना चाहते हैं।

पिता की तरह ही अच्छे कार्टूनिस्ट हैं अमित
राज ठाकरे एक अच्छे कार्टूनिस्ट हैं और स्केचिंग में उनका हाथ बहुत साफ है, लेकिन उनके बेटे अमित ठाकरे उनसे दो कदम आगे हैं। अमित काफी अच्छा स्केच करते हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने अपने पिता राज ठाकरे की एक स्केच बनाया था। इसे उन्होंने लोगों के साथ शेयर किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें