कीचड़ में फंसा मोहल्ला, घरों में कैद जिदगी

नबी अहमद
रूपईडीहा/बहराइच। लगातार कई दिनों से हो रही बारिश का असर अब क्षेत्र में नजर आने लगा है। बारिश की वजह से रूपईडीहा के दशहरा बाग मोहल्ले के लोग घरों में कैद होने को विवश हो गए हैं। रूपईडीहा के दशहरा बाग मोहल्ला निवासी त्रिलोकी के घर के पास होते हुए जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य होना था। सड़क निर्माण कार्य ना होने के कारण मोहल्ले की सड़क पूरी तरह से कीचड़ में परिवर्तित हो गई हैं। गंभीर समस्या यह है कि उक्त मार्ग से बड़ी संख्या में लोगों का बाजार आवागमन होता है।

सड़क पर जलजमाव व कीचड़ होने के कारण लोग घरों में कैद होने को विवश हो रहे हैं। सड़कें बारिश के बाद चलने लायक नहीं रह गई हैं। जल जमाव और कीचड़ के चलते मार्गों का आवागमन बाधित है। कीचड़ में मोहल्ले के लोग फंसे हुए है। मौसम का मिजाज अब भी गंभीर है। जोरदार बारिश में स्थिति और भी खराब होगी।

मोहल्ला निवासी रिंकू सोनी, त्रिलोक सोनी, संतोष कुमार सोनी, रिता, सुमन व बब्लू आदि लोगों ने बताया कि बारिश के मौसम में हम लोगों को कीचड़ जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है । अगर मोहल्ले में सड़क बना दी जाए तो हम लोगों को निजात मिल सकती है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें