Motorola का ये शानदार स्मार्टफ़ोन आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए खूबियाँ

चीनी कंपनी Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola आज अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। बता दे यह धाकड़ फोन है Motorola One Macro, जो कि खासतौर पर फोटोग्राफी के शौकीनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। हाल ही में शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर इस फोन का टीजर जारी किया गया है। जिसके अनुसार इस फोन को 9 अक्टूबर यानि आज बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा।

लीक स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि इस फोन को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। जिसके अनुसार इस फोन में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। पावर के लिए इस फोन में 4,000mAh की बैटरी जाएगी।

इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

इस फोन को दो वेरिएंट 4GB रैम और 6GB रैम में पेश किया जा सकता है। वहीं इंटरनल स्टोरेज इसमें 64 जीबी तक दी जा सकती है। आवश्यकता पड़ने पर इसकी स्टोरेज को मराइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें