नगर पंचायत ने चलाया विशेष सफाई अभियान


कुसमरा/मैनपुरी- संचारी रोगों की रोकथाम और कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सफाई कर्मियों ने नाले- नालियों की सफाई करने के साथ ही सैनिटाइजेशन भी कराया। बदलते मौसम में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। मच्छरों का प्रकोप अधिक होने की वजह से लोगों को डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा हो जाता है।

वहीं कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। एक सप्ताह के अंदर एक दर्जन संक्रमित सामने आये हैं। इसी वजह से सरकार की ओर से संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम शुरू कराया गया है, इसके तहत साफ सफाई दुरुस्त कराने एवं कीटनाशकों का छिड़काव कराने का काम चल रहा है। बुधवार को भी यह कार्यक्रम जारी रहा। नगर के प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई कराई गई। नगर कई स्थानों पर अभियान चलाया गया। इसके तहत कई मुहल्लों में सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया गया। लोगों से अपील की है कि मौसम बदल रहा है। लिहाजा, उनकी भी जिम्मेदारी है कि वे अपने आसपास गंदे पानी का जमाव न होने दें। ईओ डा० रवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें