नगीना पुलिस की सक्रियता से पकडा गया जेसीबी वापिस न करने वाला नौकर, भेजा जेल

बिजनौर। उत्तराखंड के डालनवाला से अपने मालिक की जेसीबी लाकर वापिस न करने वाले नौकर के विरूद्ध मालिक द्वारा शिकायत करने पर नगीना पुलिस ने आरोपी को मय जेसीबी के दबोचकर आरोपी को जेल भेज दिया।

  सीओ (नगीना) अर्चना सिंह ने नगीना थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुआखेड़ा खदरी निवासी विशन उर्फ मुलबेन्द्र सिंह पुत्र जरनैल सिंह सुमित कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी डालनवाला जैन कालोनी थाना रायपुर जनपद देहरादून की जेसीबी चलाता था नियत में फितूर आ जाने के कारण वह जेसीबी लेकर अपने गांव आ गया और क्षेत्र में चलाने लगा जेसीबी का मालिक अपनी जेसीबी ढूंढते हुए नगीना आ गया जहां उसने अपने नौकर बिशन उर्फ मुलवेन्द्र से जेसीबी मांगी जिससे उसने इन्कार कर दिया जिस पर जेसीबी के मालिक सुमित कुमार ने अमानत में खयानत किये जाने की शिकायत कोतवाल संजय धीर से की जिस पर कोतवाल संजय धीर के निर्देशन में सक्रिय हुए तेजतर्रार कस्बा ईंचार्ज एसआई अजय कुमार व कांस्टेबिल अमित कुमार व प्रमोद कुमार ने विशन उर्फ मुलवेन्द्र को महज कुछ ही घंटों में स्थानीय बूढ़ावाला की चुंगी से धर दबोचा और जेसीबी भी बरामद कर ली। नगीना पुलिस ने बिशन उर्फ मुलवेन्द्र को धारा 408 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें