समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की जरूरत 

आजमगढ़ के बैरीडाड बभनौली में शिक्षक सम्मान व संगोष्ठी का हुआ आयोजन 
वरूण सिंह /अंजय यादव
आजमगढ़ । अजमतगढ़ ब्लॉक में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैरीडाड बभनौली में शिक्षक सम्मान एवं शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि दीनानाथ साहनी खंड शिक्षा अधिकारी व विशिष्ट अतिथि केदार यादव, श्रीमती कुसुम पांडे ,ग्राम प्रधान बेचन यादव रहे । मुख्य अतिथि दीनानाथ साहनी ने कहा कि समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की जरूरत है  जो हमारी शिक्षा  अच्छी रहेगी तो तरक्की के साथ ही साथ  समाज भी तरक्की करेगा ।
विद्यालय की सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका तारा देवी को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजमणि शर्मा ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं । देश के विकास में महिलाओं का विशेष योगदान रहा है ।कार्यक्रम में कई सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के संयोजक विजय प्रताप सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया। इस मौके पर ओम प्रकाश ,श्री राम सिंह ,त्रियुगी नारायण त्रिपाठी ,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें