फरार विकास दूबे की तलाश मे नेपाल सीमा पर चौकसी…

रुपईडीहा/बहराइच। आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश जारी है. वहीं, दूसरी तरफ बहराइचसे सटे नेपाल सीमा पर रविवार को गैंगस्टर विकास दुबे के पोस्टर चस्पा किए गए हैं. विकास दुबे की तलाश में पुलिस की 20 टीमें अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही हैं. इन सभी इलाकों में विकास के परिवार वाले रहते हैं. नेपाल बॉर्डर पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. विकास दुबे के फोटो चस्पा कर दिए गए हैं. विकास दुबे को लेकर नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट कर दिया गया है. यहां नेपाल से जुड़ी 120 किमी की सीमा है, चार थाने हैं, हर जगह फोटो चस्पा कर दी गई है, एसएसबी के जवान सीमा पर आने जाने वालों लोगों की सघना जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस ने विकास दुबे पर इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर ढाई  लाख कर दी है. साथ ही उसके 18 गुर्गों पर भी 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. अब तक की जांच में खाकी पर जो कलंक लगा है उसमें विभाग के कुछ लोगों का हाथ नजर आ रहा है. वहीं पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है. ये सभी वे लोग हैं जिन्होंने पिछले 24 घंटे में विकास दुबे से बात की थी l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें