आबादी क्षेत्र में घुसे नेपाली टस्कर हाथी जमकर मचाया उत्पात

ज़ैद खान/ क़ुतुब अन्सारी
मोतीपुर/बहराइच l कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग के घने जंगलों में इन दिनों नेपाली टक्कर हाथियों के झुंड पर्यटकों को तो रोमांचित कर रहे हैं किंतु इन हाथियो का झुंड जब घने जंगलों से निकल आबादी क्षेत्र में पहुंचता हैं तो ग्रामीणों के लिए खासा मुसीबत का सबब बन जाता है।
 मंगलवार की सुबह करीब 3 बजे कर्तनिया वन क्षेत्र की सदर बीट के अंतर्गत टेढ़िया गांव में नेपाली तस्कर हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया।
कई मकानों को छतिग्रस्त कर दिया एंव घर में रखे अनाज के बोरों को फाड़ अनाज को बिखेर दिया। थाना सुजौली अंतर्गत नईबस्ती टेढ़िया निवासी परशुराम पुत्र ननकू ने कहा कि मंगलवार के भोर जब हम लोग सो रहे थे कि तभी हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज सुन हम लोगो की आंख खुली। आवाज सुनकर हम लोग बाहर निकले तो हाथी घर के एकदम समीप खड़े थे हाथियों को अपनी तरफ बढ़ता देख हम लोग अपनी जान बचाकर घरों से भागे इस दौरान हाथियो ने हमारे घर पर हमला कर  मिट्टी की दिवारें एंव छप्परो को गिरा दिया एंव घर में रखे अनाज के बोरों को फाड़ पूरे घर में अनाज बिखेर दिया ।
 ग्रामीणों ने बताया कि जंगल से आये हाथी करीब 4 घंटे तक हमारे गांव में ही बैठे रहे गांव में हाथियों की मौजूदगी के दौरान हम सब ग्रामीण अपने-अपने घरों से निकल खेतों में डरे सही में बैठे रहे ।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग कतर्निया रेंज को दी। सूचना मिलते ही  क्षेत्रीय वनअधिकारी कर्तनिया पीयूष मोहन श्रीवास्तव ने वन टीम गठित कर मौके पर भेजी। वनरक्षक अब्दुल सलाम, वाचर विनोद सिंह, छोटे आदि वनकर्मियों ने ग्रामीणो को जंगली हाथियो से बचाव के टिप्स देते हुये ग्रामीणो को अपने पास गोला पटाखा भी रखने की सलाह दी।
क्षेत्रीय वनअधिकारी कर्तनिया पीयूष मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि हाथियों के उत्पात से हुए नुकसान की सूचना मिलते ही मौके पर वन कर्मियों को भेजकर ग्रामीणों के हुए नुकसान की फोटो व सूची मंगवाई गयी है। ग्रामीणों की ओर से दावा फार्म प्रस्तुत होने के बाद उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिलवाया जायेगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें