भारत में लॉन्च हुई नई बीएमडब्लू आर18

नई दिल्ली। बीएमडब्लू मोटोराड इंडिया ने देश में नई बीएमडब्लू आर18 लॉन्च की हैए जो क्रूजर सेगमेंट में ब्रांड की एंट्री को रेखांकित करती है। इस मोटरसाईकल का लंबे अरसे से सभी को इंतजार था। यह बीएमडब्लू ब्रांड के इतिहास और आइकॉनिक हॉलमार्क का इस्तेमाल करती है। नई बीएमडब्लू आर18 को बीएमडब्लू मोटोराड डीलर नेटवर्क के जरिए आज से कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट के रूप में ऑर्डर किया जा सकता है।

नई बीएमडब्लू आर18 पूरी तरह से ऐतिहासिक बीएमडब्लू मोटरसाईकल्स की परंपरा की प्रतीक है – तकनीकी और डिज़ाइन दोनों रूपों में। अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्लेसमेंट बॉक्सर इंजन इसकी सवारी के आनंद का केंद्र है। नई बीएमडब्लू आर18 केवल मोटरसाईक्लिंग पर केंद्रित हैः इसकी स्वाभाविक प्रकृति और तकनीक दमदार इमोशंस पैदा करते हैंै।

श्री विक्रम पावाह, बीएमडब्लू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट ने कहा, नई बीएमडब्लू आर18 क्रूजर सेगमेंट में बीएमडब्लू मोटोराड की बहुप्रतीक्षित एंट्री है। भारत में मोटरसाईकल फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। नई बीएमडब्लू आर18 मोटरसाईक्लिंग के वास्तविक रूप की एक आधुनिक व्याख्या है। यह विशुद्ध डिज़ाइन बरकरार रखते हुए, मशहूर बीएमडब्लू मोटोराड क्लासिक्स के सार को नए दौर में सहज रूप से समाहित करती है। यह बीएमडब्लू द्वारा निर्मित अब तक के सबसे बड़े बॉक्सर इंजन के जरिए राइडिंग का विशुद्ध मजा देती है। क्रूजर की मौजूदगी, स्टाइल और वादे के साथ राइडर्स के लिए यह एक बेमिसाल न्योता है। वे जानते हैं कि सवारी करते हुए जज्बात बेहद मायने रखते हैंए और नई बीएमडब्लू आर18 दिल और आत्मा को जीतने के लिए तैयार है – नई बीएमडब्लू आर18 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। नई बीएमडब्लू आर18 18,90,000 रूपये एवं नई बीएमडब्लू आर18 फस्र्ट एडिशन 21,90,000 रूपये में ग्राहकों के लिये उपलब्ध है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें