नवागंतुक डीआईजी की प्रेस कांफ्रेंस…

बाँदा (हिमांशु शुक्ला)उत्तर प्रदेश के 15 आईपीएस के तबादले के परिपेक्ष में बाँदा आईजी बनाए गए के सत्यनारायण मैं अपना कार्यभार संभालते ही अपने सख्त तेवर पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाते हुए कहा किस जिले में टॉप टेन अपराधियों को तत्काल जेल के अंदर भेजा जाए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप पुलिस धरातल पर काम करें अपराधी अब खुलेआम नहीं घूम सकते नवागंतुक डीआईजी के सतनारायण में सुबह 9:00 पुलिस लाइन में सभी पीयूष की मीटिंग में उन्होंने अपने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि किसी भी दशा में थाना स्तर पर टॉप टेन के अपराधियों की सूची बनाकर के तत्काल उनको जेल के अंदर भेजे यहां तक कि डीआईजी के सतनारायण में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा से कहां अपराधियों के साथ-साथ में फरियादियों की भी सुने और गलत फरियादी को किसी भी दशा में जेल ना भेजें यहां तक कि जब तक पीड़ित को न्याय ना मिल जाए तब तक अपना कार्य करते रहें।

हालांकि डीआईजी के सत्यनारायण 2007 में बाँदा पुलिस अधीक्षक के पद पर रहे इसके बाद बनारस मेरठ झांसी ललितपुर में भी पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य करते हुए बुंदेलखंड की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित हैं डीआईजी चित्रकूट धाम मंडल बांदा की तैनाती मिलने के बाद पहले से भौगोलिक स्थिति की जानकारी होने की वजह से अब अपराधियों की खैर नहीं है हालांकि उन्होंने पूरी रूपरेखा बना रखी है और पूरी तरह से उसको जमीन पर उतारने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देते हुए सख्त आदेश भी दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें